trendingNow12510438
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सेट पर भैंस मंगवाकर ये काम करते थे अमजद खान, दिलचस्प है ये किस्सा

Amjad Khan की बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनसे जुड़ा दिलचस्प किस्सा बताते हैं. ये किस्सा एक्टर की चाय की चुस्की से जुड़ा है. फिल्म इंडस्ट्री में ये गब्बर के रोल के लिए जाने जाते हैं.  

अमजद खान
अमजद खान
Shipra Saxena|Updated: Nov 12, 2024, 12:07 AM IST
Share

Amjad Khan Birth Anniversary: फिल्म इंडस्ट्री में सबसे खूंखार विलेन बनकर अमजद खान ऐसे छाए कि उनके जाने के बाद भी लोग उनके गब्बर किरदार के आज तक मुरीद है. फिल्म का वो डायलॉग सो जाओ वरना गब्बर आ जाएगा तो रह रहकर लोगों के कानों में गूंजता है. इस एक फिल्म के एक किरदार ने अमजद खान को बॉलीवुड का सबसे बड़ा खलनायक बना दिया. अमजद खान की मौत 51 साल की उम्र में हो गई थी. इनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको इनकी लाइफ से जुड़ा ऐसा किस्सा बताते हैं जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.

पी जाते थे 30 चाय
चाय की चुस्की का स्वाद तो ऐसा है कि किसी के मुंह एक बार लग गया तो उसका छूटना नामुमकिन है. ऐसा ही कुछ  अमजद खान के साथ हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर चाय के बहुत बड़े शौकीन थे. वो एक दिन में कम से कम 30 चाय पी जाया करते थे. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ani Wan (@aniwan_09)

बेटी अनन्या पांडे संग आदित्य रॉय कपूर के ब्रेकअप पर ये क्या बोल गए चंकी पांडे? रिएक्शन ने मचा दिया बवाल 

सेट पर लेकर पहुंच गए थे भैंस
खबरों की मानें तो एक बार अमजद खान पृथ्वी थिएटर में किसी नाटक की रिहर्सल कर रहे थे. इस नाटक की रिहर्सल के दौरान अमजद खान को चाय की तलब लगी. जब उन्होंने चाय मांगी तो दूध खत्म हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने अगले दिन सेट पर दो भैंस लेकर पहुंच गए थे. उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि दूध की कोई दिक्कत ना हो और उन्हें पीने के लिए चाय आराम से मिल जाए. अमजद खान के इस फैसले से उस वक्त सभी लोग चौंक गए थे.

1992 में हुआ इंतकाल
अमजद खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी जिसमें रुदाली, चोर पुलिस, मां कसम, पांच कैदी, मिस्टर नटवरलाल और गंगा की सौगंध जैसी कई हिट फिल्में हैं. इनका निधन 27 जुलाई 1992 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गया था.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

 

 

 

Read More
{}{}