trendingNow12699512
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सैफ अली खान केस में गवाह बनीं अमृता अरोड़ा, 2012 में बिजनेसमैन संग ताज होटल में हुई थी मारपीट

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से जुड़े एक पुराने केस में अमृता अरोड़ा ने कोर्ट में गवाही दी है. आइए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला है क्या? 

सैफ केस में अमृता अरोड़ा ने दी गवाही
सैफ केस में अमृता अरोड़ा ने दी गवाही
Garima Singh|Updated: Mar 30, 2025, 08:00 AM IST
Share

Saif Ali Khan Latest News: इस साल की शुरुआत में ही सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ था. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इस मामले में आरोपी पाए गए शरीफुल इस्लाम ने कोर्ट में याचिका दर्ज की है. एक ओर ये मामला है और अब सैफ से जुड़े सालों पुराने केस में अपडेट सामने आई है. दरअसल साल 2012 में सैफ अली खान और उनके दोस्तों पर एक बिजनेसमैन और उसके ससुर पर अटैक करने का आरोप लगा था. इस केस में अब एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने गवाह बनकर अपना पक्ष रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के वक्त अमृता भी उनके साथ ही मौजूद थीं. 

सैफ मामले में अमृता ने रखा अपना पक्ष 
कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए अमृता अरोड़ा ने बताया कि होटल की ओर से उन्हें अलग से जगह दी गई थी जहां पर वह खाना खाते हुए अच्छा समय बिता रहे थे. इसी दौरान शिकायतकर्ता वहां आया और उन लोगों पर चिल्लाने लगा था. एक्ट्रेस ने कहा, 'हमने देखा कि कोई हमारे पास आया और तेज आवाज में हमें चुप रहने के लिए कहा. हम सभी देखकर चौंक गए कि आखिर हो क्या रहा है?' अमृता ने आगे बताया कि सैफ तुरंत खड़े हुए और उन्होंने माफी भी मांगी और उस शख्स के वहां से जाते ही वो लोग दोबारा अपना डिनर करने लगे.

सैफ को दी गई धमकी 
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कुछ देर बाद ही सैफ अली खान वॉशरूम की ओर गए और थोड़ी देर में ही वहां से तेज आवाजें आईं. इसमें से एक आवाज सैफ की ही थी. कुछ समय बाद ही वहीं शख्स सैफ के कमरे में आकर उन पर हमला करने लगा. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग किया गया. इसके तुरंत बाद ही उस शख्स ने सैफ को खूब गाली दी और धमकाया भी.

Advance Booking से ही मालामाल हो गए इन 10 फिल्मों के मेकर्स, रिलीज से पहले हुई चांदी, जानें 'सिकंदर' का हाल

क्या था पूरा मामला? 
बता दें कि यह मामला साल 2012 का है. सैफ अपने कुछ दोस्तों के साथ ताज होटल पहुंचे हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां पर पहले से ही मौजूद बिजनेसमैन इकबाल शर्मा संग उनका झगड़ा हुआ था. इस दौरान सैफ के साथ करीना कपूर खान, करिश्मा, अमृता अरोड़ा और कुछ और लोग मौजूद थे. पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि जब बिजनेसैन ने आकर सैफ को धीमी आवाज में बात करने के लिए कहा तब सैफ ने उन्हें धमकाया था और बात इतनी बढ़ गई थी कि सैफ ने बाद में बिजनेस की नाक पर जोरदार हमला किया जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई थी. बिजनेसमैन ने बाद में आरोप लगाया कि सैफ और उनके दोस्तों ने मिलकर उसे और उसके ससुर के साथ मारपीट की. वहीं सैफ की ओर से बार-बार यही पक्ष रखा गया कि उनके साथ मौजूद लेडीज के साथ बदतमीजी हुई जिसके बाद हंगामा हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में सैफ अली खान और उनके दोनों दोस्त के खिलाफ धारा 325 के तहत इस मामले में आरोपपत्र दायर किया गया. 

Read More
{}{}