Amrita Singh Saif Wedding: अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान की शादी महज 13 साल चली और उसके बाद दोनों अलग हो गए. शादी और फिर तलाक के इतने साल बाद अमृता सिंह ने शादी के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वो शादी के बाद काफी आलसी और आत्मसंतुष्ट हो गई थीं.
मैं लेजी हो गई थी
अमृता सिंह ने जूम को दिए इंटरव्यू में सैफ से शादी के बाद वो कैसे हो गई थीं इसके बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा- 'शादी के बाद मैं आलसी और आत्मसंतुष्ट हो गई थी. किसी ने मुझसे कहा था कि महिलाओं में घोंसला बनाने की तीव्र इच्छा होती है और मैं घोंसले में रहकर काफी मोटी हो गई थी. लेकिन इतना जरूर है कि मैं इस खुश थी और अपनी ही दुनिया में मस्ती थी. कई लोगों को लगता होगा कि एक स्टार की वाइफ ऐसा ही बिहेव करती होगी, लेकिन मैं स्टार की वाइफ बनने से पहले ही स्टार थी. इसलिए मुझमें किसी भी तरह की इन्सिक्योरिटी नहीं थी. ऐसे में आप आत्मसंतुष्ट और लेजी हो जाते हो.'
सैफ से तलाक के 20 साल बाद दोबारा शादी करेंगी अमृता सिंह? बोलीं- कुछ नहीं कह सकते
'आप इसे रोमांटिक बना सकते हैं और कह सकते हैं कि ये प्यार और विश्वास था लेकिन लब्बोलुआब यह है कि आप आलसी हो जाते हैं. चूंकि आपने यह सब कर लिया है, इसलिए चीजों को लेकर आप एक्साइटेड भी नहीं होते. मैं पार्लर में 5 घंटे बैठकर भी अपने आपको लेकर कभी ज्यादा खुश नहीं होती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने ये सब किया है और वो मेरी जॉब का हिस्सा था.'
क्या अमृता पर था सुंदर दिखने का प्रेशर?
इसी में अमृता से पूछा गया कि क्या उनके ऊपर सुंदर दिखने का प्रेशर था क्योंकि वो एक स्टार की वाइफ थीं और जिसके आसपास कई खूबसूरत हसीनाएं रहती होंगी? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं उस तरह की इंसान हूं कि जब तक मुझे खुद फील नहीं होगा मुझसे कोई भी काम करवा नहीं सकता. सैफ ने कभी दवाब नहीं डाला. लेकिन जिम ज्वाइन करने और अपने लिए नहीं तो उनके लिए अच्छा दिखने को कहा.'
स्टार वाइफ की इन्सिक्योरिटी खतरनाक
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'एक एक्टर होने के नाते अगर इन्सिक्योरिटी है तो वो ठीक है. लेकिन अगर स्टार की वाइफ वाली इन्सिक्योरिती है तो वो खतरनाक होती है. वो आपके दिमाग को डैमेज भी कर सकती है. अगर आप इन्सिक्योर पर्सन हैं तो आप स्टार की वाइफ होने की वजह से कभी खुश नहीं रह सकते.' तभी अमृता से पूछा कि क्या उनके दिमाग की इन्सिक्योरिटी की वजह से डैमेज हुआ? इसके जवाब में अमृता ने कहा- 'बहुत ज्यादा वक्त तक तो नहीं, लेकिन इसमें मेरे दिमाग को भी डैमेज किया.' आपको बता दें,अमृता सिंह आखिरी बार साल 2022 में 'हीरोपंती 2' फिल्म में नजर आई थीं. इसमें टाइगर श्रॉफ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया लीड रोल में थीं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.