Amrita Singh Saif Divorce: सैफ अली खान और अमृता सिंह (Amrita Singh) के तलाक को 20 साल हो चुके हैं. इन 20 सालों में सैफ और अमृता एक बार साथ तो कभी नहीं दिखाई दिए लेकिन बच्चों का सैफ के परिवार से मिलना जुलना काफी है. हाल ही में अमृता सिंह ने तलाक के इतने सालों बाद असली वजह का खुलासा किया तो वहीं ये भी बताया कि वो दोबारा शादी करेंगी या फिर नहीं. जानिए एक्ट्रेस का दोबारा शादी को लेकर क्या प्लान है.
शादी को लेकर क्या कहा?
अमृता सिंह ने हाल ही में पूजा बेदी को दिए इंटव्यू में दिल के राज खोले. अमृता ने कहा कि 'आगे शादी नहीं करना चाहती लेकिन आगे का पता नहीं कब क्या हो जाए. मैं 16 साल की तो हूं नहीं अब. हां पता नहीं कि शायद नहीं.सच कहूं तो नहीं लगता.'
जो एक आदमी मुझे दे सकता है
अमृता सिंह ने आगे कहा- 'आप फ्यूचर के बारे में कुछ नहीं कह सकते. असल में मेरे पास वो सब कुछ है जो एक आदमी मुझे दे सकता है. हां कुछ चीजों को छोड़कर. लेकिन उसके लिए मुझे शादी करने की जरूरत नहीं है.'
क्या दोबारा शादी के बाद छोड़ देंगी करियर?
पूजा बेदी ने अमृता सिंह से पूछा कि अगर वो दोबारा शादी करेंगी तो क्या अपना करियर छोड़ देंगी? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 'नहीं, इसलिए शादी फिर नहीं करूंगी. ताकि मुझे पता रहे कि मेरे पास कोई नहीं है जो मेरे बिल्स भरे. इसलिए मुझे काम करते रहना है.'
तलाक के बाद दोबारा शुरू किया काम
दरअसल, सैफ से शादी के बाद अमृता सिंह ने 12 साल तक फिल्मों से ब्रेक लिया था. इसके बाद तलाक हुआ और दोबारा एक्ट्रेस ने अपने करियर पर फोकस करना शुरू किया. तलाक के बाद 'अमृता शूटआउट एट लोखंडवाला', 'दस कहानियां' और 'कलयुग' जैसी फिल्मों में वापसी की थी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.