trendingNow12280312
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सैफ से तलाक के 20 साल बाद दोबारा शादी करेंगी अमृता सिंह? बोलीं- कुछ नहीं कह सकते

Amrita Singh ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि सैफ से तलाक के 20 साल बाद दोबारा शादी करने को लेकर क्या सोच रही हैं. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बातों ही बातों में ऐसी बात कह दी कि उनका बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.  

अमृता सिंह और सैफ अली खान
अमृता सिंह और सैफ अली खान
Shipra Saxena|Updated: Jun 05, 2024, 11:42 AM IST
Share

Amrita Singh Saif Divorce: सैफ अली खान और अमृता सिंह (Amrita Singh) के तलाक को 20 साल हो चुके हैं. इन 20 सालों में सैफ और अमृता एक बार साथ तो कभी नहीं दिखाई दिए लेकिन बच्चों का सैफ के परिवार से मिलना जुलना काफी है. हाल ही में अमृता सिंह ने तलाक के इतने सालों बाद असली वजह का खुलासा किया तो वहीं ये भी बताया कि वो दोबारा शादी करेंगी या फिर नहीं. जानिए एक्ट्रेस का दोबारा शादी को लेकर क्या प्लान है. 

शादी को लेकर क्या कहा?
अमृता सिंह ने हाल ही में पूजा बेदी को दिए इंटव्यू में दिल के राज खोले. अमृता ने कहा कि 'आगे शादी नहीं करना चाहती लेकिन आगे का पता नहीं कब क्या हो जाए. मैं 16 साल की तो हूं नहीं अब. हां पता नहीं कि शायद नहीं.सच कहूं तो नहीं लगता.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amrita Singh (@amrita40_)

अमृता सिंह ने 20 साल बाद सैफ अली खान से तलाक की बताई असली वजह, बोलीं- मैं अगर घर में रहती तो..

जो एक आदमी मुझे दे सकता है
अमृता सिंह ने आगे कहा- 'आप फ्यूचर के बारे में कुछ नहीं कह सकते. असल में मेरे पास वो सब कुछ है जो एक आदमी मुझे दे सकता है. हां कुछ चीजों को छोड़कर. लेकिन उसके लिए मुझे शादी करने की जरूरत नहीं है.'

क्या दोबारा शादी के बाद छोड़ देंगी करियर?
पूजा बेदी ने अमृता सिंह से पूछा कि अगर वो दोबारा शादी करेंगी तो क्या अपना करियर छोड़ देंगी? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 'नहीं, इसलिए शादी फिर नहीं करूंगी. ताकि मुझे पता रहे कि मेरे पास कोई नहीं है जो मेरे बिल्स भरे. इसलिए मुझे काम करते रहना है.' 

 

 

तलाक के बाद दोबारा शुरू किया काम
दरअसल, सैफ से शादी के बाद अमृता सिंह ने 12 साल तक फिल्मों से ब्रेक लिया था. इसके बाद तलाक हुआ और दोबारा एक्ट्रेस ने अपने करियर पर फोकस करना शुरू किया. तलाक के बाद 'अमृता शूटआउट एट लोखंडवाला', 'दस कहानियां' और 'कलयुग' जैसी फिल्मों में वापसी की थी.

Read More
{}{}