Alanna Panday Pregnant: अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन सिस्टर और कंटेट क्रिएटर अलाना पांडे प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है. अलाना ने सोशल मीडिया पर पति आइवर मैक्रे संग एक प्यार सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अलाना वेस्टर्न ड्रेस पहनकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.अलाना की शादी बीते साल 16 मार्च हो हुई थी. लिहाजा, शादी के 11 महीने बाद ही अलाना मां बनने वाली हैं.
दिखाया बेबी बंप
इस वीडियो में अलाना स्ट्रैपी ड्रेस लाइट कलर की पहनी हुई हैं. इस ड्रेस को पहनकर अलावा कभी अपने टमी पर हाथ रखे नजर आई तो कभी वॉक करती हुई दिखीं. वहीं उनके साथ हसबैंड आइवर मैक्रे रोमांस करते हुए दिखाई दिए.
लिखा ये कैप्शन
इस वीडियो को अलाना ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है. प्रेग्नेंसी ऐलान करते हुए अनन्या की कजिन सिस्टर ने लिखा- 'हम दोनों तुम्हें बहुत प्यार करते हैं. तुमसे मिलने का अब और इंतजार नहीं हो रहा.' अलाना का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. सेलेब्रिटीज लगातार कमेंट करके अलावा को बधाई दे रहे हैं.
भर गया कमेंट्स सेक्शन
अलाना के इस ऐलान के साथ ही फैंस और सेलेब्स उन्हें विश करने लगे. अनुराग कश्यप की बेटी अलाया कश्यप ने लिखा- 'ओ माइ गॉड..मैं तुम होनों के लिए बहुत खुश हूं. बधाई हो.' टीवी एक्ट्रेस अदिति ने लिखा- 'बधाई हो'. इसके अलावा लीजा हेडन और अनुषा दांडेकर ने भी अलाना को उनके इस नए सफर के लिए विश किया.
क्या करती हैं अलाना?
अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) मॉडल और यूट्यूबर हैं. इनके यूट्यूब चैनन पर 160 K फॉलोअसर्स हैं. इसके अलावा मनीष मल्होत्रा के माय ग्लैम सहित कई ब्रान्ड्स के लिए भी काम किया है. इसके साथ ही वो मॉडलिंग एजेंसी फ्रीडम मॉडल्स लॉस एंजिल्स से भी जुड़ी हुई है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.