अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उनके नए लुक्स देखने को लिए हमेशा ही बेताब रहते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपना नया लुक दिखाते हुए इंस्टाग्रा पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. हालांकि, इस बार अनन्या का नया अवतार देख उनके चाहने वालों का भी सिर चकरा गया है. इस बार अनन्या का अंदाज कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है.
लोगों ने उठाए सवाल
अनन्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन्हें देख कई लोग उनसे सवाल करने लगे हैं कि क्या उन्होंने सर्जरी कराई है? वहीं, कुछ लोगों ने कहा है कि अनन्या सर्जरी से पहले ही ज्यादा अच्छी दिखती थीं. कई लोगों ने उन्हें उनके नए लुक की वजह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है. हालांकि, फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि एक्ट्रेस ने वाकई सर्जरी कराई है.
फैंस हुए लुक्स के दीवाने
दूसरी ओर अनन्या के चाहने वाले उनके नए लुक की काफी तारीफें भी कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि उन्होंने शानदार मेकअप किया है. अनन्या के फैंस ने कहा कि इस मेकअप के साथ वह किसी पॉप स्टार से कम नहीं लग रही हैं. कई लोगों ने उन्हें स्टालिश और ग्लैमरस बताते हुए कई कमेंट्स किए हैं.
इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी अनन्या
दूसरी ओर अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. जल्द ही उन्हें 'कॉल मी बे' के दूसरे सीजन में देखा जाने वाला है. इसके अलावा एक्ट्रेस 'तू मेरी मैं तेरा' और 'चांद मेरा दिल' टाइटल से बन रही फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें नए अंदाज में पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.