Anil Kapoor Mother Death: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की मां निर्मल कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने 2 मई को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि वे पिछले काफी समय से बीमार थीं और उम्र की वजह से होने वाली दिक्कतों से जूझ रही थीं. उन्होंने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने शाम करीब 5:45 बजे अस्पताल में दम तोड़ा. उनके जाने से कपूर परिवार पूरी तरह टूट गया है.
इसी खबर के सामने आने के बाद पूरे बी टाउम में गम का माहौल बना हुआ है. निर्मल कपूर के निधन के बाद अनिल कपूर और बोनी कपूर के घर तमाम सितारों का तांता लगा रहा. बॉलीवुड के कई चेहरे कपूर परिवार के दुख में शामिल होने पहुंचे. गुरुवार रात अनन्या पांडे, सुहाना खान और वेदांग रैना भी उनको अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे. हर कोई गहरे दुख में नजर आया. इन सितारों की मौजूदगी इस बात को दिखाती है कि अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का हर कोई कितना सम्मान करता था.
रोती-बिलखती नजर आईं अनन्या पांडे
इस दौरान अनन्या पांडे भी व्हाइट सूट में कार से उतरते वक्त काफी उदास नजर आईं. उनका चेहरा लाल था और वो उनकी आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो गया. अनन्या कपूर फैमिली के काफी करीब हैं. वे शनाया कपूर और जान्हवी कपूर की करीबी दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनन्या को बेसुध होकर रोते हुए देखा जा सकता है. जिससे उनके दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है.
कई सेलेब्स पहुंचे कपूर परिवार के घर
इसके अलावा थोड़ी देर बाद वेदांग रैना भी वहां पहुंच गए, जो हल्की नीली शर्ट और काली पैंट पहने नजर आए. खबरों की मानें तो वेदांग, बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर को डेट कर रहे हैं. इन तीनों के अलावा रानी मुखर्जी, अनुपम खेर, जावेद अख्तर और फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी भी कपूर परिवार का दुख बांटने उनके घर पहुंचे. इस दौरान जान्हवी भी काफी इमोशनल नजर आईं, जिन्हें उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया घर के बाहर संभालते नजर आए.
शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
निर्मल कपूर का पार्थिव शरीर अस्पताल से घर लाया गया, जहां अनिल कपूर अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ एम्बुलेंस में थे. अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई में होगा. निर्मल कपूर, कपूर परिवार की सबसे मजबूत कड़ी थीं. वे दिवंगत निर्माता सुरिंदर कपूर की पत्नी थीं. उनके चार बच्चे हैं, जिनमें अनिल कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर और बेटी रीना कपूर हैं. उनके जाने से न केवल उनके बच्चों को बल्कि पूरे फिल्म जगत को गहरा धक्का लगा है. हर कोई उन्हें एक मजबूत महिला के तौर पर याद रखेगा.
निर्मल कपूर के पोते-पोतियां
बता दें, निर्मल कपूर के परिवार में अब कई पोते-पोतियां हैं, जो बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं. इनमें अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर, शनाया कपूर और मोहित मारवाह जैसे नाम शामिल हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.