trendingNow12293173
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'फिल्मों को नुकसान होता है....' 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' क्लैश से शॉक्ड हैं अनीस बज्मी, कह दी ये बात

Singham Again ने रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर इस साल दीवाली कर दिया है. जिससे 'भूल भुलैया 3' के साथ इस फिल्म का क्लैश हो रहा है. इस क्लैश को लेकर अनीस बज्मी ने रिएक्ट किया है. अनीस ने कहा कि ऐसा करने से फिल्म को नुकसान होता है.    

भूल भुलैया, सिंघम अगेन और अनीस बज्मी
भूल भुलैया, सिंघम अगेन और अनीस बज्मी
Shipra Saxena|Updated: Jun 14, 2024, 07:19 PM IST
Share

Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3 Clash: बॉक्स ऑफिस गवाह रहा है कि जब भी दो फिल्मों की टक्कर हुई है तो एक फिल्म को नुकसान जरूर हुआ है. 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने का ऐलान किया गया तो वहीं अब 'सिंघम अगेन' फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. जो कि अब दीवाली हो गई है. ऐसे में इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना तय है. इस क्लैश को लेकर फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी ने रिएक्ट किया है. अनीस ने कहा कि किसी भी फिल्म का क्लैश होना कभी भी अच्छा नहीं रहता.

नहीं पता अभी क्या करें
अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने हाल ही में एचटी सिटी से बातचीत की. इस दौरान अनीस से 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के क्लैश को लेकर बात की. इस महाक्लैश पर रिएक्ट करते हुए अनीस ने कहा- 'अभी आपसे न्यूज आई है. क्लैश कभी भी अच्छा नहीं होता है. हम लोगों ने 'भूल भुलैया 3' की रिलीज डेट का ऐलान करीबन साल भर पहले किया था. नहीं पता कि अभी क्या करें.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anees Bazmee (@aneesbazmee)

8 साल बाद पहले से ज्यादा खतरनाक होकर गांव में लौटी स्त्री 2, खौफ में राजकुमार और श्रद्धा

 

होता है भारी नुकसान
इसके साथ ही अनीस बज्मी ने कहा- 'सारी फिल्मों को नुकसान होता है जब भी क्लैश होता है. बात प्रोडक्ट में कॉन्फिडेंस की नहीं है. दुनिया का हर डायरेक्टर, एक्टर, राइटर हमेशा अपनी फिल्म के बारे में कॉन्फिडेंट बात करता है.' 

 

सुशांत सिंह राजपूत की चौथी बरसी पर लाचार दिखे पिता, बहन श्वेता बोलीं- तुम्हारी मौत आज भी एक राज है

क्या आगे बढ़ेगी भूल भुलैया 3 रिलीज डेट?
इस दौरान अनीस बज्मी से पूछा गया कि क्या वो 'भूल भुलैया 3' की रिलीज डेट को आगे खिसकाएंगे? इस पर अनीस ने रिएक्ट करते हुए कहा- 'ऐसा अभी नहीं सोचा है. क्योंकि हमारी रिलीज डेट पहले से ही तय कर लिया था. अजय मेरा अच्छा दोस्त है. लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं होता.'
 

Read More
{}{}