trendingNow12764125
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

वेडिंग एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए Anil Kapoor, पत्नी संग शेयर की 10 तस्वीरें, कहा- 'हर अच्छे-बुरे समय...'

Anil Kapoot Latest Post: बॉलीवुड के 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर की शादी को 41 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर अनिल ने अपनी पत्नी सुनीता कपूर के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है.

अनिल कपूर ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट
अनिल कपूर ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट
Garima Singh|Updated: May 19, 2025, 11:33 AM IST
Share

Anil Kapoor Wedding Anniversary: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनिल कपूर की शादी को आज 41 साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने इस खास मौके पर अपनी पत्नी सुनीता कपूर को बहुत ही प्यारे शब्दों में शुभकामनाएं दीं. अनिल कपूर और सुनीता कपूर की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक मिसाल मानी जाती है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सुनीता के साथ अपने रिश्ते की खूबसूरत यादें साझा की और उनके प्रति अपना प्यार जताया.

53 साल से साथ हैं अनिल और सुनीता 
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो शेयर किए, जिसमें वह अपनी पत्नी सुनीता के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'हमारी शादी को 41 साल हो गए हैं और हम साथ में 52 साल से हैं, और एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं तुम्हारे लिए शुक्रगुजार महसूस न करूं। शुरू से ही तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं रहीं, तुम मेरा सहारा रहीं, हमेशा मेरे साथ रहीं, और जीवन के हर अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ खड़ी रहीं.'

'अंडरवर्ल्ड से पैसा...', 56 साल की एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को किया एक्सपोज, नहीं मिली पहली फिल्म की पूरी फीस

मां को याद कर इमोशनल हो गए अनिल कपूर 
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'तुम मेरी मां के लिए उस तरह से हमेशा मौजूद रहीं, जैसा मैं कभी नहीं हो सका, तुमने उनका ध्यान रखा, उनके साथ खड़ी रहीं, और उन्हें अपनी मां की तरह प्यार किया। खासकर तब, जब मैं अपने काम में बिजी रहता था और ज्यादातर समय घर से बाहर रहता था. मैं नहीं जानता कि तुम्हारे बिना मैं ये सब कैसे कर पाता. काश आज मां हमारे साथ होती और हमें हमारी 41वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं देतीं. लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जहां कहीं भी वे हैं, हमें देखकर बहुत गर्व महसूस कर रही होंगी, हमारे रिश्ते पर और उस जीवन पर जो हमने मिलकर बनाया है.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

136 मिनट की जबरदस्त साइको क्राइम-थ्रिलर फिल्म, 2025 में काटा बवाल, एक-एक ट्विस्ट से हिल जाएगा दिमाग

पत्नी का किया शुक्रिया अदा 
अनिल कपूर ने आगे लिखा, 'तुम्हारा धन्यवाद कि तुम मेरी दोस्त, मेरी पत्नी, मेरी हमसफर... मेरा सब कुछ बनी रहीं। अब तक की हमारी जो भी यात्रा रही है, उस पर खुशी है और आगे आने वाले सारे खूबसूरत सालों का भी इंतजार है. मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करता हूं, सोनू, शादी की सालगिरह मुबारक हो, माई लव.' इस कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी का भी इस्तेमाल किया.

इनपुट-एजेंसी 

Read More
{}{}