trendingNow12669066
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अमेरिकी सेक्स वर्कर पर बनी फिल्म ने जीते 5 ऑस्कर अवॉर्ड, रूस में जश्न क्यों मनाया जा रहा?

Oscar 2025: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में अनोरा फिल्म की धूम देखने को मिली है. इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म समेत कुल पांच अवॉर्ड्स मिले हैं. इस फिल्म के अवॉर्ड जीतने के बाद इस जीत को रूस में 'राष्ट्रीय जीत' के तौर पर मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं क्यों? 

Anora American sex workers
Anora American sex workers
Kajol Gupta |Updated: Mar 04, 2025, 05:53 PM IST
Share

Anora: ऑस्कर 2025 का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया. सेक्स वर्कर्स पर बनी फिल्म 'अनोरा' ने एक ही रात में पांच ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिए और इस जीत के साथ सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म 'अनोरा' की कहानी न्यूयॉर्क की एक सेक्स वर्कर के ईद-गिर्द घूमती रहती है, जो एक रूसी कुलीन वर्ग के लापरवाह बेटे से शादी करती है. इसलिए इस फिल्म के अवॉर्ड जीतने के बाद इस जीत को रूस में 'राष्ट्रीय जीत' के तौर पर मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं क्यों?  

फिल्म ने जीते 5 ऑस्कर अवॉर्ड
बता दें कि साल 2025 के ऑस्कर अवॉर्ड में अनोरा को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग के लिए अवार्ड मिले हैं. फिल्म 'अनोरा' के पांच अवॉर्ड जीतने से दुनिया भर में प्रशंसा है. ये फिल्म एक ही रात में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म की सफलता को रूस में भी मनाया जा रहा है. 

फिल्म 'द डिपार्टेड' का तोड़ा रिकॉर्ड 
बता दें कि साल 2007 में आई फिल्म 'द डिपार्टेड' के बाद बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाली ये पहली 18+ रेटेड फिल्म है. 18+ का मतलब है कि वो फिल्म जिसे 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग ही देख सकते हैं. 2 घंटे और 19 मिनट की फिल्म 'अनोरा' को प्रोड्यूस, डायरेक्ट, एडिट सीन बेकर ने ही किया है और इसी के साथ-साथ कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. सीन बेकर एक ही फिल्म के लिए चार ऑस्कर जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. जानकारी के अनुसार, इससे पहले साल 1953 में वॉल्ट डिज्नी ने एक ही रात में चार ऑस्कर जीते थे, लेकिन उन्होंने चारों अवॉर्ड अलग-अलग फिल्मों के लिए जीते थे.

क्या है ‘अनोरा’ की कहानी?
2 घंटे और 19 मिनट की फिल्म 'अनोरा' सीन बेकर की फिल्म किसी परिकथा की तरह लगती है. ये फिल्म एक सेक्स वर्कर पर आधारित है, जो एक रूसी कुलीन वर्ग के बेटे से शादी करती है. एनोरा या एनी का किरदार 25 साल की माइकी मैडिसन ने निभाया है, जिन्होंने ऑस्कर में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता था. इवान, एक रूसी कुलीन वर्ग का लापरवाह बेटा है, जिसका किरदार रूसी एक्टर मार्क आइडेलशटेन ने निभाया है. रूसी एक्ट्रेस युरा बोरिसोव ने इगोर नामक रूसी अंगरक्षक की भूमिका निभाई है, जो इवान द्वारा न्यूयॉर्क की स्ट्रिपर अनोरा से शादी करने के बाद एक मुश्किल स्थिति को संभालने में मदद करने वाला है.

6 मिलियन में बनी फिल्म
बता दें कि इस फिल्म को 6 मिलियन डॉलर के छोटे बजट में बनाया गया था और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 41 मिलियन डॉलर कमाई की थी.   

रूस में इतनी खुशी क्यों?
रूस में 'अनोरा' की सफलता की खुशी देखी जा रही है, खास तौर पर यूरा बोरिसोव के बेस्ट सहायक एक्टर के लिए नामांकन के वजह से. हालांकि वह जेसी ईसेनबर्ग की ए रियल पेन में बेनजी कपलान का रोल निभाने वाले कीरन कल्किन से यह पुरस्कार हार गए, लेकिन बोरिसोव अपने देश में एक स्टार के रूप में उभरे हैं. 32 साल के एक्टर रूस में कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं थे. हालांकि, 1978 के बाद से किसी रूसी एक्टर के लिए पहला ऑस्कर नामांकन मिलने के बाद वे जाना-माना चेहरा हो गए.

एक्टर के नामांकन से लोग खुश 
लारिसा माल्युकोवा के मुताबिक, रूस में लोग बोरिसोव के नामांकन से बहुत खुश थे, जिसने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से देश के सांस्कृतिक अलगाव को दूर कर दिया. 2022 में रूसी आक्रमण के बाद, अधिकांश प्रमुख हॉलीवुड फिल्म कंपनियों ने रूस में नई फिल्में रिलीज करना बंद कर दिया. हालांकि, बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के पायरेटेड संस्करण अभी भी उपलब्ध हैं. बता दें कि यूक्रेन युद्ध के कारण पेरिस में 2024 ओलंपिक खेलों में भाग लेने से प्रतिबंधित होने के बाद, ऑस्कर में रूस की उपस्थिति को रूसी संस्कृति के लिए 'राष्ट्रीय जीत' के रूप में देखा जा रहा है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}