trendingNow12745689
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

दादी निर्मल कपूर की मौत से टूट गईं अंशुला कपूर, 4 दिन बाद छलका दर्द , बोलीं- जब तक उनका शरीर ...

 Nirmal Kapoor की मौत से पूरा कपूर खानदान बिखर गया है.ऐसे में सभी ने सोशल मीडिया पर दिवंगत की फोटो शेयर की और दिल का हाल बताया. अंशुला कपूर ने दादी के जाने पर अपने दिल की तकलीफ बताई तो अनिल कपूर ने मां को खोने का दुख जाहिर किया.

निर्मल कपूर और अंशुला कपूर
निर्मल कपूर और अंशुला कपूर
Shipra Saxena|Updated: May 06, 2025, 08:51 PM IST
Share

Anshula Kapoor on Nirmal Kapoor Death: कपूर खानदान के लिए निर्मल कपूर का दुनिया को छोड़कर जाना तगड़ा झटका है.मां की मौत से अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर टूट गए हैं तो वहीं निर्मल कपूर की पोती और पोते का भी बुरा हाल है. निर्मल कपूर की पोती और बोनी कपूर की बेटी अंशुला ने अपनी दिवंगत दादी के साथ की कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर ऐसा पोस्ट लिखा जो आपके आंसू छलका देगा.

अंशुला कपूर का पोस्ट

अंशुला ने कैप्शन में लिखा, 'दादी के लिए, अगर आप उन्हें जानते हैं, तो यह पता होगा कि उनकी प्रेम की भाषा लोगों को खिलाना था और वह इसे खास तरीके से कहती थीं.उन्होंने हमें एक साथ रखा, उन्होंने हमें बहुत कुछ सिखाया. जब तक उनका शरीर उन्हें अनुमति देता रहा, तब तक उन्होंने हमें संभाला.'

दादू की आती है याद

दादू को याद करते हुए भी अंशुला ने आगे लिखा- 'दादू की बहुत याद आती है और अब मुझे उम्मीद है कि दोनों ऊपर एक-दूसरे को पा चुके होंगे. उन्होंने मुझे सिखाया कि किसी से प्यार करने का सबसे अच्छा तरीका उसे दिल से खिलाना है और मुझे लगता है कि यह वह सीख है, जिसे मैं जीवन भर अपने साथ संभालकर रखूंगी. लव यू दादी.'

प्यार और खूब लगाव दिया

इससे पहले अनिल कपूर ने मां के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'जीवन के हर क्षेत्र से मिल रहा प्यार अभिभूत करने वाला है. मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि हम कितने आभारी हैं.मेरी मां ने कई लोगों की जिंदगी पर असर डाला. उन्होंने अपने परिवार को खूब प्यार और लगाव के साथ सींचा, पालन-पोषण, समर्थन और प्यार किया. वह उन मजबूत महिलाओं में से एक थीं, जो कभी सुर्खियों में नहीं रहीं, लेकिन जिनकी ताकत ने सभी को एक साथ बांधे रखा. वह परिवार की एक मजबूत और शांत स्तंभ थीं. वह हमेशा खुश रहतीं और हमेशा सभी की परवाह करने वाली थीं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

परिवार को जोड़कर रखा

 अनिल कपूर ने आगे लिखा कि 'उनके आस-पास रहने से एक अलग तरह की एनर्जी, उत्साह का आभास होता था. वह एक गोंद की तरह थीं, जिसने अपने परिवार, बच्चों, पोते-पोतियों और दोस्तों तक को बांधे रखा. वह हमेशा दूसरों पर प्यार लुटाती रहती थीं. वह हम सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी.'
 

इनपुट- एजेंसी

 

 

 

Read More
{}{}