trendingNow1406626
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

आम को लेकर अनुपम खेर ने किया जूही चावला से ऐसा मजाक

अनुपम खेर की अगली फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में हैं.

जूही ने फिल्म '102 नॉट आउट' के लिए महानायक अमिताभ बच्चन को भेजा था (फाइल फोटो)
जूही ने फिल्म '102 नॉट आउट' के लिए महानायक अमिताभ बच्चन को भेजा था (फाइल फोटो)
Zee News Desk|Updated: Jun 04, 2018, 11:01 AM IST
Share

नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री जूही चावला के साथ मजाक करते हुए उनसे अपने लिए वैसे ही आम भिजवाने के लिए कहा, जैसे जूही ने फिल्म '102 नॉट आउट' के लिए महानायक अमिताभ बच्चन को भेजा था. जूही के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अमिताभ ने उन्हें हिंदी में लिखा एक पत्र भेजा था, जिसे वह समझ नहीं पाईं. पत्र मिलने के बाद जूही ने इसकी तस्वीर खींचकर शनिवार को ट्विटर पर पोस्ट कर दिया और कहा, "अमितजी, यह बहुत सुंदर लिखा है..मुझे यह अच्छा लगा, पर क्या लिखा है?"

इस पोस्ट ने अनुपम का ध्यान खींचा. अनुपम ने कहा, "अमिताभ जी ने यह लिखा है, 'आम के कार्टन के लिए आपका धन्यवाद. आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार' अब कृपया मुझे भी एक कार्टन भिजवा दीजिए." इसके जवाब में रविवार को जूही ने लिखा, "आप तो कलाकार निकले. जरूर. पेटी तो बनती है. पेटी रास्ते में है."

फिल्मों की बात करें तो अनुपम की अगली फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Read More
{}{}