नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री जूही चावला के साथ मजाक करते हुए उनसे अपने लिए वैसे ही आम भिजवाने के लिए कहा, जैसे जूही ने फिल्म '102 नॉट आउट' के लिए महानायक अमिताभ बच्चन को भेजा था. जूही के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अमिताभ ने उन्हें हिंदी में लिखा एक पत्र भेजा था, जिसे वह समझ नहीं पाईं. पत्र मिलने के बाद जूही ने इसकी तस्वीर खींचकर शनिवार को ट्विटर पर पोस्ट कर दिया और कहा, "अमितजी, यह बहुत सुंदर लिखा है..मुझे यह अच्छा लगा, पर क्या लिखा है?"
Amit ji ... this is beeauuttiiffullllly written .. I love it .... ..??? ..???? par kya likha hai ..... @SrBachchan pic.twitter.com/6fXnPmH3hL
— Juhi Chawla (@iam_juhi) June 2, 2018
इस पोस्ट ने अनुपम का ध्यान खींचा. अनुपम ने कहा, "अमिताभ जी ने यह लिखा है, 'आम के कार्टन के लिए आपका धन्यवाद. आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार' अब कृपया मुझे भी एक कार्टन भिजवा दीजिए." इसके जवाब में रविवार को जूही ने लिखा, "आप तो कलाकार निकले. जरूर. पेटी तो बनती है. पेटी रास्ते में है."
अमित जी ने लिखा है “आम की पेटी के लिए अनेक अनेक धन्यवाद। आपको और आपके परिवार को स्नेह।आदर सहित, @SrBachchan.” अब एक पेटी मेरे यहाँ भी भिजवा दीजिए। https://t.co/Btmy8TCqjj
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 2, 2018
फिल्मों की बात करें तो अनुपम की अगली फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.