trendingNow12722446
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘मुझे गाली दो...’ अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों पर किया भद्दा कमेंट, फूटा लोगों का गुस्सा, मांगनी पड़ी माफी

Anurag Kashyap: हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ‘फुले’ फिल्म को लेकर चल रहे विवाद में कूद पड़े. जहां उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ब्राह्मणों को लेकर कुछ ऐसा भद्दा कमेंट कर दिया, जिसके बाद लोगों का उन पर गुस्सा फूट पड़ा और उनको माफी तक मांगनी पड़ी. 

Anurag Kashyap Apologises
Anurag Kashyap Apologises
Vandana Saini|Updated: Apr 19, 2025, 06:15 AM IST
Share

Anurag Kashyap Apologises: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद लोगों का उन पर गुस्सा फूट पड़ा. विवाद और लोगों का गुस्सा बढ़ता देख उनको माफी तक मांगी पड़ी. ये विवाद उस समय शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर उनका एक कमेंट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर भद्दा कमेंट किया. 

ये सारा विवाद फिल्म ‘फुले’ का ट्रेलर आने के बाद शुरू हुआ. फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें प्रतीक गांधी और पत्रलेखा लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर छिड़ी बहस में अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि लोग भड़क गए. शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि जो भी गुस्सा है, वो उन पर निकाला जाए, उनके परिवार पर नहीं. 

अनुराग कश्यप को मांगनी पड़ी माफी 

अनुराग ने लिखा, 'कोई भी बात या पोस्ट इतनी बड़ी नहीं कि उसकी वजह से मेरी बेटी, परिवार या दोस्तों को धमकियां मिलें. जो भी कहा गया, वो वापस नहीं लिया जा सकता लेकिन अगर किसी को गुस्सा है तो गालियां मुझे दें, मेरे परिवार को नहीं'. उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी माफी उस पोस्ट के लिए नहीं है, बल्कि उस एक लाइन के लिए है जो गलत तरीके से लोगों तक पहुंची और नफरत फैल गई. मेरी बातों को गलत संदर्भ में लिया गया, लेकिन अगर फिर भी आप माफी चाहते हैं, तो ये रही मेरी माफी'. 

अंकित गुप्ता संग ब्रेकअप की खबरों पर प्रियंका चाहर ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट कर लिखा- ‘काश उतनी अटेंशन मिलती...’

‘फुले’ विवाद में कूदे अनुराग कश्यप

उन्होंने आगे लिखा, 'ब्राह्मण समाज की महिलाओं को बख्शिए, इतना तो हमारे धर्मग्रंथों में भी लिखा है. चाहे आप मनुस्मृति मानें या नहीं, इंसानियत सबसे ऊपर होनी चाहिए'. हालांकि, उनकी इस माफी को लेकर भी कुछ लोगों के अंदर गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल, अनुराग कश्यप ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में 'धड़क 2' की स्क्रीनिंग का जिक्र करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड का मानना है कि अब देश में जातिवाद खत्म हो गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि फिर कुछ लोगों को फुले दंपति से दिक्कत क्यों हो रही है? 

ब्राह्मणों पर किया था भद्दा कमेंट

उनके इस पोस्ट में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं. जितना तुम्हारी उनसे सुलगेगी, उतना सुलगाएंगे'. इसी कॉमेंट पर अनुराग ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'ब्राह्मणों पर मैं पेशाब करूंगा...कोई प्रॉब्लम?'. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने इस कमेंट का स्क्रीनशॉर्ट लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसके बाद ये पूरा हंगामा हुआ और ये विवाद इतना बढ़ गया कि लोग उनकी माफी तक कबूल नहीं कर रहे हैं. अनुराग कश्यप अक्सर ऐसे उल्टे-सीधे बयान देते रहते हैं. 

‘फुले’ को लेकर विवाद 

वहीं, अगर फिल्म ‘फुले’ की बात करें तो, ये फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब ये 25 अप्रैल को दस्तक देगी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के आदेश दिए हैं, जिन्हें मेकर्स ने मान लिया है. फिल्म के निर्देशक और कलाकारों का भी कहना है कि उनका मकसद किसी भी समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि वे सामाजिक मुद्दों पर एक कहानी लेकर आए हैं. इस फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है. फिल्म प्रतीक गांधी और पत्रलेखा के अलावा भी कई कलाकार शामिल हैं. 

Read More
{}{}