trendingNow12865306
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अनुराग कश्यप को कैसी लगी करण जौहर की ‘धड़क 2’? लंबा चौड़ा पोस्ट कर लिख डाली ये बात- ‘मेरा ड्राइवर भी...’

Dhadak 2: करण जौहर की फिल्म ‘धड़क 2’ 1 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म को मिक्स रिएक्शन्स मिल रहे हैं. इसी बीच डायरेक्टर से एक्टर बनने तक का सफर तय करने वाले अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसा लिखा...

अनुराग कश्यप को कैसी लगी करण जौहर की ‘धड़क 2’
अनुराग कश्यप को कैसी लगी करण जौहर की ‘धड़क 2’
Vandana Saini|Updated: Aug 03, 2025, 07:04 AM IST
Share

Anurag Kashyap On Dhadak 2: 1 अग्सत को सिनेमाघरों में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘धड़क 2’ को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. इस फिल्म की कहानी जातिवाद और सामाजिक भेदभाव पर आधारित है, जिसने लोगों के दिल को छू लिया है. इसी बीच फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. 

उन्होंने इस फिल्म को 'बहुत समय बाद देखी गई सबसे असरदार मेनस्ट्रीम डेब्यू फिल्म' बताया. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. अनुराग ने इंस्टाग्राम पर निर्देशक शाजिया इकबाल की खूब सराहना की और लिखा कि उन्होंने उस भारत की हकीकत दिखा दी है, जो शहरों के बाहर बसता है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है.

अनुराग कश्यप को खूब पसंद आई ‘धड़क 2’

अनुराग कश्यप ने पोस्ट में लिखा कि फिल्म उन मुद्दों पर बात करती है, जिनसे हम रोजमर्रा की जिंदगी में अक्सर बचते हैं. उन्होंने कहा कि शाजिया इकबाल का डायरेक्शन और फिल्म की कहानी बेहद दमदार है. फिल्म में तृप्ति, सिद्धांत, सौरभ सचदेवा, साद, प्रियंका तिवारी, हरीश खन्ना, मंजिरी पुपाला जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. सिनेमैटोग्राफी की भी उन्होंने जमकर तारीफ की.

21 साल बॉलीवुड में किया काम, फिर बना ली दूरी, अब 6 साल बाद दोबारा लौट रही ये हसीना?

फिल्म की तारीफों के बांधे पुल

फिल्म को लेकर अनुराग ने कहा कि यही असली मेनस्ट्रीम सिनेमा होता है, जैसा कभी राज कपूर, बिमल रॉय, गुरुदत्त, यश चोपड़ा जैसे दिग्गज डायरेक्टर बनाया करते थे. उन्होंने ये भी कहा कि सामाजिक मुद्दों को दिखाने वाली ऐसी फिल्में अब इंडी या आर्ट हाउस फिल्मों तक सीमित रह गई हैं. लेकिन ‘धड़क 2’ ने उस परंपरा को फिर से जिंदा कर दिया है, जैसा अब भी तमिल सिनेमा और साउथ की कई फिल्में करती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

फिल्म देखकर रो पड़ा अनुराग का ड्राइवर

उन्होंने एक पर्सनल किस्सा भी शेयर किया कि जब वो अपने ड्राइवर के साथ फिल्म देखने गए, तो ड्राइवर फिल्म देखकर रो पड़ा और तब से लगातार इसके बारे में बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म Periyarum Perumal का मेनस्ट्रीम अडैप्टेशन है, जिसमें उसकी आत्मा को जरा भी कमजोर नहीं किया गया है. ये फिल्म दिल पर गहरी चोट करती है. उन्होंने इस फिल्म को 'बहादुर और दमदार' बताया और करण जौहर समेत पूरी टीम को बधाई दी.

बहुत इमोशनल है ‘धड़क 2’ की कहानी 

उन्होंने लिखा कि ऐसी फिल्म को मेनस्ट्रीम में बनाना और उस पर विश्वास करना एक साहसी कदम है. उन्होंने धर्मा मूवीज और बाकी प्रोडक्शन टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने एक जरूरी कहानी को बड़ी ईमानदारी के साथ पर्दे पर उतारा है. ‘धड़क 2’ की कहानी एक लॉ कॉलेज के स्टूडेंट की है, जिसे अपनी क्लासमेट से प्यार हो जाता है. लेकिन जब लड़की के परिवार को इस रिश्ते की जानकारी मिलती है, तो जाति के आधार पर उसका कड़ा विरोध होता है. 

‘धड़क 2’ ने पहले दिन कमाए थे इतने 

ये फिल्म दिखाती है कि आज भी समाज में जातिवाद कितना गहराई से मौजूद है और इसके खिलाफ खड़े होना कितना मुश्किल होता है. फिल्म में प्यार, संघर्ष और सामाजिक अन्याय के खिलाफ हिम्मत से लड़ने की कहानी है. इस फिल्म की टक्कर बड़े पर अजय देवगन की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ हो रही है. पहले दिन ‘धड़क 2’ ने लगभग 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया था और इसका बजट 60 करोड़ है.

Read More
{}{}