trendingNow12710160
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अपूर्वा मखीजा ने किया इंस्टाग्राम पर कमबैक; बताया- इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बीच मिली रेप और एसिड अटैक की धमकियां

Apoorva Mukhija Instagram​: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो के विवाद के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा ने एक बार फिर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कमबैक किया है. अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने विवाद के बीच धमकियां मिलने का जिक्र किया है. 

अपूर्वा मखीजा
अपूर्वा मखीजा
Kajol Gupta |Updated: Apr 08, 2025, 04:30 PM IST
Share

Apoorva Mukhija Returns to Instagram​: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री अपूर्वा मखीजा उर्फ द रिबेल किड ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो का विवाद शुरू होने के दो महीने बाद मंगलवार को इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया और सोशल मीडिया पर कमबैक किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर काफी चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है. एक पोस्ट में कमबैक का ऐलान करते हुए लिखा कि 'कहानीकार से कहानी को दूर मत करो.'

अपूर्वा ने विवाद के बाद इंस्टाग्राम पर किया कमबैक 
अपूर्वा ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा उन अमानवीय प्रतिक्रियाओं के स्क्रीनशॉट शेयर किए जो विवाद के बाद लोगों ने उनके पोस्ट और डीएम पर की थीं. उन्हें कुछ ने सीरियस रेप की धमकी दी थी तो कुछ ने एसिड अटैक, गाली-गलौज और मौत की धमकी दी. कैप्शन में अपूर्वा ने लिखा कि स्क्रीनशॉट उनके द्वारा प्राप्त की गई प्रतिक्रियाओं का एक अंश भी नहीं है और तो ये एक प्रतिशत भी नहीं है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

क्या था मामला 
बता दें कि अपूर्वा मखीजा को 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में रणवीर अल्लाहबादिया के द्वारा दिए गए विवादित बयान के वजह से कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. अल्लाहबादिया ने एक एपिसोड के दौरान कथित तौर पर एक प्रतियोगी के शरीर के अंगों से जुड़ा एक अनुचित सवाल पूछा और दो करोड़ रुपये के बदले में एक अभद्र कृत्य का प्रस्ताव रखा था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

जब अल्लाहबादिया ने एक विवादास्पद सवाल पूछा तो आक्रोश काफी ज्यादा बढ़ गया. उसी बीच उन्होंने सवाल पूछा कि 'क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी दिनों में हर दिन सेक्स करते हुए देखेंगे या इसे हमेशा के लिए रोकने के लिए एक बार शामिल होंगे?' गौरतलब है कि इसके बाद कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' को लेकर काफी विवाद हुआ था. इस शो में बतौर गेस्ट शामिल होने वाले रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा भी थीं. 

अपूर्वा ने मांगी थी माफी 
बता दें कि इस घटना के बाद से ही रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के साथ-साथ अपूर्वा मखीजा के खिलाफ भी पुलिस शिकायत दर्ज हुई थी. उन पर भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के साथ शो में अश्लील और यौन रूप से कंटेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था. इस बढ़ते विवाद के वजह से समय रैना ने अपने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड के वीडियो हटा दिए थे. अपूर्वा ने राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित माफी भी मांगी थी.

Read More
{}{}