trendingNow12523570
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘फैसला हल्के में नहीं लिया..’ क्या है एआर रहमान और मोहिनी डे के बीच कनेक्शन? तलाक के बाद वकील ने उठाया राज से पर्दा

AR Rahman Saira Banu Divorce: ए.आर. रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला लिया. उसी दिन उनकी टीम में काम करने वाली मोहिनी डे भी तलाक का ऐलान किया. दोनों के बीच क्या कनेक्शन है इसको लेकर हाल ही में वकील ने खुलकर बात की और बताया कि दोनों के बीच क्या चल रहा है? 

AR Rahman Saira Banu Divorce
AR Rahman Saira Banu Divorce
Vandana Saini|Updated: Nov 21, 2024, 09:46 AM IST
Share

AR Rahman Saira Banu Divorce: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर और कंपोजर ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने मंगलवार, 19 नवंबर की शाम शादी के 29 साल बाद अलग होने का ऐलान किया. उसी दिन रहमा की टीम में उनके साथ सालों से काम कर रही बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क हार्टसुच से अलग होने का ऐलान किया. इन खबरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अफेयर की चर्चाओं ने जन्म ले लिया है. इसी बीच रहमान और सायरा के वकील का बयान सामने आया है. 

उन्होंने इन रहमान और मोहिनी के बीच किसी भी तरह का संबंध से इंकार किया है. रहमान और सायरा की वकील वंदना शाह ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत में कहा, 'इन दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है. सायरा और रहमान ने ये फैसला खुद लिया है'. रहमान और सायरा बानो ने अपने तलाक का कारण 'तनाव इमोशनल स्ट्रेस' बताया है. कोलकता की रहने वाली बेसिस्ट मोहिनी डे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति से अलग होने का ऐलान किया. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, तो तेजी से वायरल हुआ और सभी का ध्यान खींचा. 

रहमान-मोहिनी ने एक ही दिन किया तलाक का ऐलान  

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'हम जो फैसला ले रहे हैं, प्लीज उसे सम्मान दें और हमारी प्राइवेसी का आदर करें. हम किसी तरह की निंदा नहीं चाहते'. इसके अलावा इस मामले पर बात करते हुए रहमान और सायरा की वकील वंदना शाह ने ये भी बताया कि रहमान और सायरा के अलगे होने के बाद अभी तक फाइनेंशियल मैटर पर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा, 'ये तलाक एक शांतिपूर्ण तरीके से होगा और दोनों ने ये निर्णय गंभीरता से लिया है. ये किसी धोखाधड़ी वाली शादी नहीं है'. 

कई हिट फिल्मों में किया काम, विज्ञापनों से कमाई शोहरत, फिर अचानक इंडस्ट्री से हो गई गायब; 41 की उम्र में मुश्किल से बनीं मां

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohini Dey (@dey_bass)

शादी के 29 साल बाद अलग हुए रहमान और सायरा बानो

बता दें, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी और उनके तीन बच्चे खतीजा रहमान, रहीमा रहमान और ए.आर. अमीन हैं.  मंगलवार, 19 नवंबर की शाम को रहमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने अपने इस पोस्ट में पत्नी सायरा बानो से तलाक की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'हमने तीस साल तक साथ रहने की उम्मीद की थी, लेकिन हर चीज का अंत होता है. इस टूटन के बावजूद हम इसका अर्थ तलाशने की कोशिश करेंगे'.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}