Shahrukh Khan Preity Zinta Video: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और प्रीति जिंटा कई सारी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं. इन दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया और दिल खोलकर प्यार दिया. सोशल मीडिया पर प्रीति और शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये दोनों सितारे रिहर्सल करते दिखे. ये रिहर्सल यूएस में स्टेज परफॉर्मेंस के लिए थी. इसी दौरान किंग खान प्रीति जिंटा से ऐसा सवाल पूछ लेते हैं कि उसे जानने के बाद आपके होश ही उड़ जाएंगे.
साल 2004 का है वीडियो
ये थ्रोबैक वीडियो साल 2004 का है. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को यूएस में स्टेज पर परफॉर्म करना था.जिसके लिए दोनों तैयारी कर रहे थे. वीडियो में प्रीति लाइट पिंक कलर का हुडी वाला जैकेट पहनी हैं तो वहीं शाहरुख नीले रंग का पुलोवर पहने हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों 'अशोका' फिल्म के 'आंख से नशा अभी गया नहीं' गाने पर प्रैक्टिस कर रही हैं.
Shah Rukh: “Preity? You’re doing drugs again?”
Preity: “I think so.”Shah Rukh Khan
Date: 2004
Footage Credit: @redchilliesent @iamsrk @realpreityzinta #srk #shahrukhkhan #bollywood #preityzinta pic.twitter.com/7DXt3SQGxG— Maleika E. A. -(@srk1000faces) July 23, 2024
ये क्या पूछ लिया शाहरुख?
रिहर्सल के दौरान शाहरुख खान प्रीति को हाथ पकड़कर घुमा रहे होते हैं. तभी प्रीति कन्फ्यूज हो जाती हैं. इस पर किंग खान प्रीति से कहते हैं- 'फिर से नशे में हो?' ये सुनते ही प्रीति हंसने लगती हैं और जवाब में कहती हैं- 'हां,मुझे भी ऐसा लगता है. इसके बाद वो रिहर्सल का अगला स्टेप पूरा करती हैं और शाहरुख को गले लगा लेती हैं.'
कई फिल्मों में किया एक साथ काम
शाहरुख और प्रीति ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में 'अशोका', 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना', 'दिल से' और 'वीर जारा' शामिल है. फिलहाल प्रीति सनी देओल के साथ 'लाहौर 1947' की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस लंबे वक्त बाद फिल्मों में दिखेंगी. वहीं शाहरुख आखिरी बार 'डंकी' में दिखे थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.