trendingNow12860366
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

इन 5 सीरीज और फिल्मों को देख सुन्न हो जाएगा माथा, थ्रिलर-सस्पेंस का मिलेगा ऐसा डोज, वीकेंड बन जाएगा शानदार

Top 5 Shows on Jio Hotstar: आज के समय में कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जो लोगों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे OTT प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे, जिसके वेब सीरीज और शोज काफी ट्रेंड कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

इन 5 सीरीज और फिल्मों को देख सुन्न हो जाएगा माथा, थ्रिलर-सस्पेंस का मिलेगा ऐसा डोज, वीकेंड बन जाएगा शानदार
Zee News Desk|Updated: Jul 29, 2025, 09:45 PM IST
Share

Top 5 Shows on Jio Hotstar: मनोरंजन की दुनिया में ओटीटी ने एक अलग पहचान बना ली है. हमारे देश में कई सारे OTT प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको जियोहॉटस्टार के बारे में बताएंगे. इस Digital Platform के शोज और  वेब सीरीज काफी ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल जियोहॉटस्टार क्राइम, थ्रिलर, हॉरर, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा जैसी वेब सिरीज मौजूद हैं. आज की इस स्टोरी में हम आपको जियोहॉटस्टार के टॉप 5 शोज के बारे में बताएंगे.

Special OPS Season 2 
इस वेब सीरीज को 18 जुलाई 2025 को जियोहॉटस्टार रिलीज किया गया था. इस सीरीज में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के काम करने के तरीके और बलिदान को दिखाया गया, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस वेब सीरीज में भरपूर थ्रिलर और एक्शन देखने को मिलता है.

Sarzameen 
जियोहॉटस्टार पर 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई Sarzameen एक बेहतरीन फिल्म है, जो एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है. इस फिल्म में रिश्तों की अहमियत और रहस्य के बारे में बताया गया है. दरअसल ये फिल्म लोगों के दिल को छू रही है. 

RBI UNLOCKED
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य को दर्शाया गया है. इसके साथ ही इस सीरीज में आपको RBI के खजाने के बारे में भी बताया गया है. इस वेब सीरीज का नाम "RBI: अनलॉक्ड" जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा.

Criminal Justice: A Family Matter
इस वेब सिरीज में पंकज ऋपाठी (माधव मिश्रा) एक वकील के भूमिका निभा रहे हैं. दरअसल माधव मिश्रा हमेशा सच्चाई की लड़ाई लड़ते हैं इस सीरीज में आपको रिश्ते, इंसाफ और कानून की जंग देखकर काफी मजा आएगा. इस वेब सीरीज को 29 मई 2025 को जियोहॉटस्टार पर रिलीज किया गया था.

3 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर होगा महा क्लैश; एक साथ रिलीज होंगी ये 7 फिल्में, देखें लिस्ट

Ronth 
जिओहॉटस्टार रिलीज हुई ये वेब सीरीज थ्रिलर और हॉरर से भरपूर है. आपने इस वेब सीरीज को देखना शुरू किया तो आप पूरा देखे बिना नहीं रह पाएंगे. दरअसल इस सीरीज का हर एपिसोड रोमांचक और रहस्य से भरा हुआ है. 

Read More
{}{}