Arjun Kapoor, Mere Husband ki Biwi Poster: बॉलीवुड के स्टार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं. 31 जनवरी यानी आज इनकी नई फिल्म का पोस्टर आउट हुआ. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें, फिल्म का नाम मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband ki Biwi Poster) है, जिससे ये साफ है कि ये फिल्म तीनों के प्यार और नोंक-झोंक से भरी हुई है.
21 फरवरी को होगी मूवी रिलीज
पोस्टर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. बता दें, मेरे हसबैंड की बीवी बड़े पर्दे पर 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. पोस्टर पर लिखा है कि ये लव ट्राएंगल नहीं बल्कि सर्किल है. मुदस्सर अजीज की डायरेक्शन में बनी ‘मेरे हसबैंड की बीवी का पोस्टर शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा कि खींचो और खींचो, शराफत की यही सजा तो होती है, कलेश हो या क्लैश, फंसता तो मुझ जैसा आम आदमी है.
लव ट्राएंगल नहीं, फुल सर्कल है
वहीं, मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, कलेश के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि ये लव ट्राएंगल नहीं, फुल सर्कल होने वाला है. बता दें, ये फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है. पोस्टर में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह घोड़ी पर बैठे हुए नजर आ रही हैं,तो वहीं अर्जुन दोनों के बीच फंसे हुए दिख रहे हैं. दोनों ने कपड़े से बनी रस्सी से अर्जुन के हाथों को पकड़ रखा है.
भूमि पेडनेकर ने कही ये बात
इसके साथ ही मूवी की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, जीवन में कलेश ना चाहिए हो..तो बिन बुलाए महेमान और बिना मतलब का सामान बाहर फेंक देना चाहिए. वहीं, भूमि पेडनेकर ने कैप्शन में लिखा, कलेश..कौन सा कलेश? जो मेरा है वो मेरा रहेगा..कोई मुंह मारने आया..तो कटेगा.
अर्जुन..सिंघम अगेन में बने थे 'विलेन'
जानकारी के लिए बता दें, अर्जुन कपूर कुछ समय पहले सिंघम अगेन में विलेन के तौर पर नजर आए थे. हालांकि, अब इस मूवी के पोस्टर को देखकर साफ पता चल रहा है कि ये एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म है और वो दोनों ही एक्ट्रेस के बीच में फंस गए हैं, जिससे उनकी बैंड बजने वाली है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.