Arjun Kapoor Cryptic Post: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के ब्रेकअप हाल ही में एक फैशन इवेंट में स्पॉट हुए. लेकिन दोनों एक दूसरे को इग्नोर करते दिखे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट कर दिया है जिसे लोग मलाइका से कनेक्ट करके देख रहे हैं. इस पोस्ट में अर्जुन पेशेंस की बात कर रहे हैं.
क्रिप्टिक पोस्ट में क्या कहा?
मलाइका (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर के इस इग्नोरेंस के बाद अब ऐसा पोस्ट लिखा है जिसने खलबली मचा दी है. इंस्टा स्टोरी पर एक्टर ने लिखा- 'आपके पास पेशेंस जरूर होना चाहिए.' हालांकि एक्टर ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इसे मलाइका और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है.
वीडियो से और मिली हवा
दरअसल, मलाइका और अर्जुन कपूर एक फैशन इवेंट में गए थे. मलाइका क्रीम कलर का कोट पैंट पहने थीं तो वहीं अर्जुन ब्लू कलर के शिमरी कोट में दिखे. ये दोनों फैशन इवेंट के दौरान एक की लाइन में बैठे थे. लेकिन दोनों एक दूसरे से काफी दूर अलग-अलग दिखे. यहां तक कि फैशन इवेंट खत्म होने के बाद जब अर्जुन अपने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करा रहे थे तो मलाइका उनके सामने से निकलीं और अर्जुन को एक नजर देखा तक नहीं. वहीं अर्जुन कपूर भी मलाइका को इग्नोर करते नजर आए. इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जो मिनटों में छा गया.
नहीं किया ब्रेकअप का ऐलान
ये दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन अब दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. हालांकि इस मामले में ना तो अर्जुन और ना ही मलाइका की तरफ से कुछ कहा गया. लेकिन इतना जरूर है कि दोनों एक साथ अब ना तो कहीं स्पॉट होते हैं और ना ही एक दूसरे साथ कहीं घूमने जाते हैं.जिससे इन दोनों के अलग होने की खबरें लगातार तेज हो रही हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.