trendingNow12645329
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ब्रेकअप के बाद आमने-सामने मलाइका और अर्जुन, किया कुछ ऐसा...मिनटों में एक्स बॉयफ्रेंड की कर दी बोलती बंद

Malaika Arora और अर्जुन कपूर को ब्रेकअप के बाद एक साथ रियलिटी शो में देखा गया. इन दोनों ने हंसी-हंसी में एक दूसरे को ऐसी बातें कह दी कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया.  

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
Shipra Saxena|Updated: Feb 13, 2025, 11:44 PM IST
Share

Malaika Arora Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो चुका है. ब्रेकअप के बाद ये दोनों सितारे एक ही स्टेज पर स्पॉट हुए. इस दौरान मलाइका ने अपने फेवरेट गाने पर डांस किया. जिसे देखकर अर्जुन कपूर की बोलती बंद हो गई. लेकिन इसके बाद मलाइका के एक सवाल के जवाब पर अर्जुन ने ऐसी बात तक ही कि वो सुनकर एक्ट्रेस शॉक्ड हो गईं.

फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे अर्जुन

अर्जुन कपूर डांस रियलिटी शो में अपनी आने वाली फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' का प्रमोशन करने भूमि के साथ पहुंचे थे. इसी शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस शो की जज मलाइका भी हैं. इस दौरान मलाइका के डांस को देख भूमि और अर्जुन ने उन्हें चियर की किया. इस डांस के बाद शो के होस्ट हर्ष ने सवाल पूछा तो अर्जुन ने जवाब देते हुए कहा कि 'इस डांस को देखकर मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से. मैं अभी भी चुप रहना चाहता हूं.' ये सुनते ही मलाइका हंसने लगीं.

 

 

मलाइका की तारीफों के बांधे पुल

इस शो के दौरान अर्जुन ने मलाइका की तारीफों के खूब पुल भी बांधे.अर्जुन ने कहा- 'इस तरह का म्यूजिक, इस तरह का धमाकेदार परफॉर्मेंस किसी को ट्रिब्यूट देने के लिए शानदार है. बधाई हो मलाइका. तुम्हें पता है कि मुझे इस तरह के गाने कितने पसंद है. ये सब सुनकर एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड को थैंक्यू कहा.'

बीवी कैटरीना का हाथ थामे 'छावा' स्क्रीनिंग में देर रात पहुंचे विक्की कौशल, फोटोज में देखिए 1 नंबर जोड़ी

हो गया दोनों का ब्रेकअप

हर्ष ने अर्जुन से पूछा कि 'क्या रेमो से कम्पटीशन हो तो मलाइका ट्रॉफी ले जाएंगी.' जवाब में एक्टर ने कहा कि 'इनकी कम्पटीशन को मुझसे अच्छा कौन जाता है.' इसके बाद जब मलाइका से इसका जवाब हर्ष ने पूछा तो उन्होंने कहा कि 'नथिंग आगे बढ़ो.' इस पर अर्जुन ने कहा- 'देखा मैं अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर देता हूं.' आपको बता दें, मलाइका और अर्जुन एक दूसरे को साल 2018 से डेट कर रहे थे. लेकिन कुछ महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal 
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.   

Read More
{}{}