Anshula Kapoor Acting Debut: फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. अंशुला प्राइम वीडियो की सीरीज ‘द ट्रेटर्स’ से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जिसे करण जौहर होस्ट करेंगे. होस्ट करण जौहर ने शुक्रवार को सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अंशुला से पूछा, क्या आप गेम में आगे बढ़ने के लिए किसी को धोखा दे सकती हैं?
एक्टिंग तो मेरे खून में है
जवाब देते हुए अंशुला ने बताया कि आपने मुझे मासूम और शांत कहा कि मैं ऐसी दिख सकती हूं, मैं प्यारी भी दिख सकती हूं, लेकिन एक्टिंग तो मेरे खून में है. मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं और यही मेरी खूबी है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर ने बताया कि यह शो झूठ, धोखे और ड्रामे से भरा है. वह न सिर्फ गेम को कंट्रोल करेंगे, बल्कि 20 प्रतियोगियों के बीच होने वाले झगड़े और साजिशों को भी करीब से देखेंगे.
ट्रस्ट और धोखे की सबसे बड़ी परीक्षा
प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल माधोक ने कहा कि प्राइम वीडियो पर हम हमेशा कुछ नया और अलग पेश करने की कोशिश करते हैं. द ट्रेटर्स के साथ हम एक ऐसे फॉर्मेट में उतर रहे हैं जैसा भारत ने पहले कभी नहीं देखा. ट्रेलर तो सिर्फ एक झलक है. यह एंटरटेनमेंट को एक नए लेवल पर ले जाएगा. यह ट्रस्ट और धोखे की सबसे बड़ी परीक्षा है, जहां खिलाड़ी हर वक्त शक और साजिश के माहौल में खेलते हैं और उनका माइंड ही उनका सबसे बड़ा हथियार होता है. हमें इस शानदार प्रोजेक्ट पर काम करने की खुशी है.
शो में नजर आएंगी 20 मशहूर हस्तियां
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ के भारतीय वर्जन में 20 मशहूर हस्तियां हैं, जिनमें अंशुला कपूर के साथ अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरौजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जानवी गौर, जैस्मीन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला और ऊर्फी जावेद समेत अन्य के नाम शामिल हैं. ये 20 कंटेस्टेंट राजस्थान के शानदार सूर्यगढ़ पैलेस में नकद पुरस्कार और खिताब जीतने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. यह शो 12 जून से शुरू होगा और हर गुरुवार रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर होगा. (एजेंसी)
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.