Arjun Kapoor on Singing Talent: अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर बहन अंशुला के साथ एक वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में एक्टर मजाकिया अंदाज में कहते दिख रहे हैं कि वो 'बाथरूम सिंगर' बनना चाहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इन दिनों उनका पसंदीदा गाना 'मामा टोल्ड मी'है, जो साल 2005 में आई फिल्म 'एक अजनबी' के हिट गानों में से एक है.
अर्जुन की प्लेलिस्ट में सब अजीब गाने
इस पर उनकी बहन अंशुला ने हंसते हुए कहा, 'इस घर में हर साइज के पोर्टेबल स्पीकर हैं.' इसके बाद एक्टर अपनी प्लेलिस्ट को स्क्रॉल करते हुए ढूंढते हैं कि उन्होंने आखिरी पॉप सॉन्ग कौन सा सुना था. इस दौरान वह मजाक में कहते हैं, 'मेरा म्यूजिक कलेक्शन कितना अजीब है. मैं बस ऐसा एक सही गाना ढूंढ रहा हूं जिसे मैं सबको बता सकूं.'
ये है अर्जुन का फेवरेट गाना
काम को तरस रहीं Jamai Raja की ये हसीना, हो गई ऐसी हालत...Video शेयर कर बताया हाल
सुनते हैं ये गाने भी
अर्जुन बताते हैं, 'मेरी प्लेलिस्ट में पहले 'गोरी है कलाइयां' गाना था, फिर डांस सॉन्ग 'बेबी जॉन', और फिर अचानक इमोशनल गाना 'दूरियां' आ गया, जो 2007 की 'लव आजकल' फिल्म का गाना है.' एक्टर ने बताया कि वह इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लीपा और ब्रूनो मार्स के भी गाने सुनते हैं.
अर्जुन आगे कहते हैं,'ओह, इस समय मेरा पसंदीदा गाना अगर मैं बताऊंगा, तो आप लोग हंसेंगे. इन दिनों मेरा पसंदीदा गाना 'मामा टोल्ड मी'है. इस पर अंशुला कहती हैं कि अब अर्जुन पुराने गानों में दिलचस्पी लेने लगे हैं.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.