Arti Singh on Pregnancy Rumors: कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने साल 2024 में दीपक चौहान से शादी की है. आरती अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में आरती अपने भाई कृष्णा के साथ स्पॉट हुईं. इस दौरान कृष्णा ने आरती की प्रेग्नेंसी को लेकर मस्ती की थी. इसके बाद से आरती की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें काफी तेजी से उड़ रही हैं.
प्रेग्नेंसी पर आरती ने तोड़ी चुप्पी
वहीं अब आरती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्शन दे दिया है. आरती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि कृष्णा भैया के शब्द प्यार, एक्साइटमेंट और मेनिफेस्टेशन से भरे हुए थे. वो कब मामू बनेंगे? उन्होंने मजाक में कहा था कि 'जल्दी-जल्दी सुनाओ कि वो कब आ रहा है.' इसका मतलब ये नहीं कि मैं प्रेग्नेंट हूं. भाई ने काफी प्यार से कहा था, इसे इन डायरेक्ट मेनिफेस्टेशन कह सकते हैं. ऊपरवाले की दया से जब भगवान चाहेगा, तब बेबी हो जाएगा. तब तक मैं और दीपक अपनी जिंदगी जी रहे हैं. जब सही समय आएगा तब कृष्णा भैया मामू बन जाएंगे और उनकी इच्छा पूरी हो जाएगी. प्यार और आशीर्वाद भेजते रहिए.
आरती सिंह सोशल मीडिया पर रहती काफी एक्टिव
बता दें कि आरती सिंह ने साल 2024 में 25 अप्रैल को मुंबई में दीपक चौहान से धूमधाम से शादी की थी. शादी के बाद दोनों विदेशी लोकेशन पर हनीमून के लिए भी गए थे. आरती सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपने वीडियो और फोटो आरती सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
कृष्णा अभिषेक अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें कि कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर तीसरा सीजन आ रहा है और क्या चाहिए? ओएमजी का 11वां सीजन आ रहा है और मेरा वेलकम पिक्चर अक्षय सर के साथ आ रही है. और क्या चाहिए?
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.