trendingNow12734385
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

गोविंदा की भांजी ने दोबारा रचाई शादी, एक साल पहले लिए थे फेरे, अब इस प्राचीन मंदिर का वीडियो वायरल, VIDEO

Govinda Bhanji Second Marriage: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर दूसरी बार शादी रचाई है. उन्होंने इस बार उत्तराखंड में भगवान शिव और देवी पार्वती के स्थान पर शादी की है और सात फेरे लिए हैं. देखें तस्वीरें. 

आरती सिंह, दीपक चौहान
आरती सिंह, दीपक चौहान
Kajol Gupta |Updated: Apr 28, 2025, 08:09 PM IST
Share

Govinda Bhanji Second Marriage: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने पति दीपक चौहान के साथ अपनी पहली शादी की सालगिरह उत्तराखंड में मनाई है. उन्होंने साल 2024 में बिजनेसमैन से शादी की थी. इस कपल को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इन दोनों की शादी को आज दो साल पूरे हो चुके हैं. शादी की सालगिरह के मौके पर कपल उत्तराखंड पहुंचा. कपल ने वहां मौजूद त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी की. उन्होंने एक बार फिर शादी कर भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद लिया और सात वचन लिए. उन्होंने इस शानदार वक्त की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.

उत्तराखंड में रचाई दोबारा शादी 
दरअसल, कपल ने उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी इसलिए रचाई. क्योंकि यहां पर भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी. वहां आज भी ज्योत जलती है. इस मंदिर को बहुत ज्यादा खास माना जाता है और इसकी बहुत मान्यता है. त्रियुगीनारायण मंदिर में कपल ने दोबारा शादी रचाई और सात वचन लिए हैं. इस शादी के लिए कपल ने नए कपड़े नहीं खरीदे, बल्कि वही वेडिंग वाले कपड़ों को ही पहना. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया आरती ने वीडियो
आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर इस खास पल की वीडियो शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दीपक की हमेशा से इच्छा थी कि वह इस मंदिर में शादी करें. इसलिए शादी की पहली सालगिरह पर हम दोनों ने दोबारा शादी कर ली. इसके लिए कपल एक बार फिर अपने पुराने शादी वाले कपड़ों को पहनकर तैयार हुआ. आरती ने अपने फेरों वाली साड़ी पहनी और दीपक ने वाइट एम्ब्रॉयडरी वाली शेरवानी पहनी. यह पल हमारे लिए काफी दिव्य था. माता पार्वती और भगवान शिव हमें आशीर्वाद दें और हर बुरी नजर से हमारी रक्षा करें. पहली सालगिरह हमेशा याद रहती है और हम इस एहसास को कभी नहीं भूलेंगे.

इस दौरान इमोशनल हुआ कपल 
वहीं शादी की रस्मों को करने के दौरान कपल काफी इमोशनल नजर आ रहा है. इस प्राचीन मंदिर की शांत ऊर्जा में उन्होंने एक बार फिर सात वचन दोहराए और अपने रिश्ते को और गहरा किया. इस वीडियो में कपल एक साथ काफी प्यारा दिख रहा है. उनकी इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस भी दिल खोलकर अपना प्यार वीडियो पर लुटा रहे हैं.  

Read More
{}{}