trendingNow12580232
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

आशा भोसले ने विक्की कौशल का 'तौबा तौबा' गाकर लूटी महफिल, किया हुक स्टेप; VIDEO देख फैंस बोले- 'लीजेंड..'

Asha Bhosle: आशा भोसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का पॉपुलर गाना 'तौबा तौबा' गाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर खुद इस गाने को अपनी आवाज देने वाले सिंगर करण औजला ने भी रिएक्ट किया है. 

Asha Bhosle Recreate Song Tauba Tauba
Asha Bhosle Recreate Song Tauba Tauba
Vandana Saini|Updated: Dec 30, 2024, 09:09 AM IST
Share

Asha Bhosle Recreate Song Tauba Tauba: हिंदी सिनेमा की लेजेंड्री सिंगर आशा भोसले ने अपने करियर 1943 में मराठी फिल्म 'माझा बाळ' में गाना गाकर की थी. अपने 81 साल के करियर में वो अब तक 16,000 गानों को अपनी आवाज से सजा चुकी हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा में भी गाने गाए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. 

वीडियो में वे विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का पॉपुलर गाना 'तौबा तौबा' गाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद खुद इस गाने को अपनी आवाज देने वाले सिंगर करण औजला ने भी रिएक्ट किया है. साथ ही फैंस भी इस वीडियो पर कमेंट्स करे उनके गाने और आवाज की खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके इस परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया. उनका ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. करण औजला ने कहा कि ये पल उनके लिए बहुत खास है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KadaK FM (@kadakfm)

आशा भोसले ने रीक्रिएट किया 'तौबा तौबा' 

कड़क एफएम ने इंस्टाग्राम पर उनके इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें आशा भोसले अपने कॉन्सर्ट के दौरान करण औजला का फेमस गाना 'तौबा तौबा' गाती नजर आईं. गाने के साथ-साथ उन्होंने गाने में अपनी खास अदाओं से चार चांद लगा दिए और उसके हुक स्टेप पर थिरकती भी दिखीं. उनके इस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सब उन्हें चीयर करते सुनाई दिए. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, '@karanaujla और @vickykaushal09 को ये जरूर देखना चाहिए!'. वीडियो पर काफी न्यूज आ चुके हैं. 

राम चरण की फीस से भी ज्यादा है इस फिल्म के गानों का बजट, पानी की तरह बहाया पैसा; एक को तो बनाने में लगे 13 दिन-600 डांसर्स

वीडियो पर आया करण औजला का रिएक्शन 

करण औजला ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, 'आशा भोसले जी, संगीत की जिंदा देवी, ने अभी 'तौबा तौबा' गाना गाया. ये गाना एक ऐसे लड़के ने लिखा है, जो छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसे संगीत का कोई अनुभव या ज्ञान नहीं था. इस गाने की धुन भी एक ऐसे इंसान ने बनाई है, जो कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स नहीं बजा सकता'. उन्होंने आगे लिखा, 'ये गाना न सिर्फ फैंस को पसंद आया, बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत सराहा गया. ये पल मेरे लिए बेहद खास है, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा'. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}