trendingNow12506222
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

प्रेग्नेंट हैं अथिया शेट्टी, सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां

Athiya Shetty is Pregnant: अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं तो केएल राहुल पापा. सुनील शेट्टी की बेटी और दामाद ने सोशल मीडिया पर पैरेंट्स बनने की गुडन्यूज को शेयर किया है. नया साल दोनों की जिंदगी में नई खुशियां लाने वाला है. चलिए दिखाते हैं दोनों का पोस्ट.  

अथिया शेट्टी हैं प्रेग्नेंट
अथिया शेट्टी हैं प्रेग्नेंट
Varsha|Updated: Nov 08, 2024, 06:02 PM IST
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की जिंदगी में नन्हे कदमों के साथ नई खुशियां आने वाली हैं. जी हां, अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं तो क्रिकेटर केएल राहुल पापा. सुनील शेट्टी का प्रमोशन होने वाला है. वह अब नाना बनने वाले हैं. सोशल मीडिया पर अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इस गुडन्यूज को सुनाया है. जिसके बाद उन्हें बधाइयां मिलना शुरू हो चुका है. साल 2023 में ही कपल ने शादी की थी. अब एक्ट्रेस ने डिलीवरी डेट के बारे में भी बताया है.

शुक्रवार को अथिया और राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जहां उन्होंने लिखा, 'खूबसूरत का आशीर्वाद आने वाला है 2025.' इसके साथ दो नन्हे कदम बने हुए हैं. साथ ही नजरबट्टू का इमोजी भी है. जो ये दर्शाता है कि अथिया अगले साल मां बनेंगी. इस पोस्ट के सामने आने के बाद शिबानी दांडेकर से लेकर कृष्णा श्रॉफ उन्हें बधाइयां देने लगे तो तमाम फैंस भी कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी
कहते हैं कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात फरवरी 2019 में हुई थी. एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों की बातचीत आगे बढ़ी. ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई इन्हें भी नहीं पता चला. बस फिर क्या दोनों के अफेयर की खबरें भी तेजी से फैलने लगी. दिसंबर 2019 में सब जगह दोनों के रोमांस की खबरें आम हो गई थीं.

अथिया शेट्टी की शादी
साल 2021 में राहुल ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ स्वीट सी फोटो के जरिए इस रिलेशनशिप के बारे में फैंस को भी बताया. इसके बाद 23 जनवरी 2023 को दोनों ने मुंबई में शादी की.

दुनिया की 5 सबसे महंगी फिल्में, जिसे बनाने में लगा दिए अरबों रुपये, लिस्ट में नहीं है बॉलीवुड की एक भी मूवी

अथिया शेट्टी का करियर
सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी अथिया ने भी परिवार की तरह इंडस्ट्री में ही करियर संवारा. उन्होंने साल 2015 में हीरो फिल्म से डेब्यू किया जो कि सुभाष घई की फिल्म का रीमेक था. फिर वह मुबारकां, नवाबजादे और मोतिचोर चकनाचूर जैसी कुल चार फिल्मों में नजर आईं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}