Emraan Hashmi Film Awarapan 2 New Teaser: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने साल 2007 में आई फिल्म आवारापन के जरिए अपनी एक्टिंग के इस फिल्म में उनके अपोजिट श्रिया सरन लीड रोल में नजर आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन बाद में इसे कल्ट फिल्म का टैग दे दिया गया. आज इमरान हाशमी अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर इमरान के जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिल चुका है. कुछ देर पहले ही आवारापन 2 का टीजर रिलीज हुआ है. इसी के साथ इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है.
आवारापन 2 के टीजर पर फैंस का रिएक्शन
सामने आए इस वीडियो में आवारापन के कुछ सीन्स को भी लिया गया है और आखिरी में इमरान खान की इंटेंस लुक ने इसे खास बना दिया. वहीं इसका बैकग्राउंड स्कोर सुन आप पुरानी यादों में खो जाएंगे. इमरान हाशमी ने आवारापन 2 के टीजर को शेयर करते हुए इमरान ने लिखा है, 'बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख...आवारापन 2, 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.' आवारापन के नए टीजर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'इमरान भाई इस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'एडवांस बुकिंग शुरू करवा दो...मैं तो इसे जरूर देखूंगा.'
शराब के नशे में झूमीं 'पवित्र रिश्ता' फेम आशा नेगी? वीडियो शेयर कहा, 'शादियों में जैसे अंकल'
आवारापन के गानों ने मचाया था धमाल
इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन को लोगों ने तगड़ी स्टोरीलाइन के साथ-साथ गानों के चलते भी खूब पसंद किया था. यही वजह है कि मेकर्स ने फिल्म के पॉपुलर गाने 'तेरा मेरा रिश्ता पुराना' गाने को ही नए पार्ट के टीजर में बैकगाउंड के लिए इस्तेमाल किया. बता दें कि पहले पार्ट में इमरान हाशमी और श्रिया सरन के अलावा एक्ट्रेस मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा ने अहम रोल प्ले किया था. कुछ हफ्ते पहले ही इमरान हाशमी ने आवारापन से जुड़ा एक क्लिप शेयर किया था, जिसे देखकर लोग अनुमान लगा रहे थे कि इमरान जल्द ही कोई बड़ा धमाका करने वाले हैं और तभी से आवारापन 2 की अटकलें लगने लगी थीं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.