trendingNow12809189
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

War 2: ऋतिक रोशन की फिल्म में कहां लगा सबसे ज्यादा वक्त, डायरेक्टर ने किए ऐसे खुलासे

War 2: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' को लेकर अभी से जबरदस्त बज बना हुआ है. अब फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने खुलासा किया है इसकी शूटिंग में किस सीक्वेंस में सबसे ज्यादा वक्त लगा है.

War 2: ऋतिक रोशन की फिल्म में कहां लगा सबसे ज्यादा वक्त, डायरेक्टर ने किए ऐसे खुलासे
Bhawna Sahni|Updated: Jun 20, 2025, 03:56 PM IST
Share

War 2: ऋतिक रोशन की 'वॉर' की सफलता के बाद जब से उनकी 'वॉर 2' का ऐलान हुआ है तभी से फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, इस बार फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को देखा जाने वाला है. फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी संभाल रहे हैं. अब उन्होंने 'वॉर 2' को डायरेक्ट करने का अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने इसे रोमांचक सफर करार दिया है. उनका कहना है कि वह इस फिल्म के जरिए अपनी नई सोच और नया अंदाज लाना चाहते हैं.

रोमांचक रहा सफर
अयान मुखर्जी ने कहा है, 'मेरे लिए 'वॉर 2' फिल्म को डायरेक्ट करना रोमांचक सफर था. ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज की फिल्म को आगे बढ़ाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और उसमें अपनी छाप छोड़ना और भी जरूरी हो जाता है. मैंने 'वॉर 2' को डायरेक्ट करने का मौका एक मजेदार अनुभव की तरह देखा है, जिसमें मैं पहली फिल्म को सम्मान दे सकूं. इसमें कुछ नया और अलग अंदाज में कर सकूं.'

कहानी पर दिया खास ध्यान
फिल्ममेकर ने बताया कि उन्होंने कहानी पर खास ध्यान दिया. वह फिल्म में दो बड़े स्टार, ऋतिक रोशन और एनटीआर, के बीच ऐसा जबरदस्त टकराव दिखाना चाहते हैं जिसे देख दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो जाए. अयान मुखर्जी ने कहा, 'हमें पहले से बनी हुई फिल्म और उसके माहौल को ध्यान में रखते हुए काम करना होता है और फिर ऐसा कुछ नया दिखाना होता है जो फैंस को पसंद आए. एक डायरेक्टर के तौर पर मैंने पूरी ईमानदारी से इस एहसास को फिल्म में लाने की कोशिश की है.'

फिल्म में दिखेगा शानदार एक्शन
उन्होंने कहा कि 'वॉर 2' की हर चीज, कहानी, एक्शन, सीन आदि को बहुत ध्यान से तैयार किया है, ताकि दर्शकों को थियेटर में फिल्म देखने में मजा आए और एक खास अनुभव महसूस हो. अयान मुखर्जी ने कहा, 'फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच हुए एक्शन सीन को दमदार बनाने में सबसे ज्यादा समय लगा है. यह एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय सिनेमा की ताकत को दिखाती है, फिल्म दर्शकों को ऐसा जोश देने वाली है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया होगा.

14 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म
उन्होंने कहा, 'फिल्म 'वॉर 2' सच में भारतीय सिनेमा की एक बड़ी मिसाल है, क्योंकि इसमें दो बहुत बड़े अभिनेता, ऋतिक और एनटीआर, साथ आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.' बता दें कि 'वॉर 2' 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

Read More
{}{}