trendingNow12724826
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘स्त्री’ के बिट्टू को कैसी लगी अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’? देखते ही फैंस पर भड़के, बोले- ‘भाड़ में जाओ अगर...’

Kesari 2: अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. हाल ही में आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने फिल्म को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्या लिखा. 

Aparsahakti Khurana Kesari 2 Review
Aparsahakti Khurana Kesari 2 Review
Vandana Saini|Updated: Apr 21, 2025, 08:06 AM IST
Share

Aparsahakti Khurana Kesari 2 Review: 'स्त्री' और 'स्त्री 2' जैसी शानदार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाले अपारशक्ति खुराना ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पर 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर एक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का एक स्क्रीनशॉट डालते हुए अपना छोटा सा रिव्यू लिखा. फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन जैसे बड़े सितारे नजर आ रहे हैं. 

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन हो चुके हैं और शुरुआत से ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिपॉन्स मिल रहा है. फिल्म अच्छी कमाई के साथ आगे बढ़ रही है. तीन दिनों में इस फिल्म ने 12 करोड़ के आस-पास की कमाई कर ली है और आगे बढ़ती जा रही है. इसी बीच अपारशक्ति ने फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, 'ओ माय गॉड! क्या शानदार फिल्म है. मजा आ गया पाजी @akshaykumar. आप कमाल कर रहे हो. अनन्या, आपने तो कुछ ऐसा किया है जो पहले कभी नहीं देखा!'.

अपारशक्ति खुराना को खूब पसंद आई फिल्म 

अपारशक्ति ने आगे लिखा, '@actormaddy आपसे नफरत करने में भी मजा आया. डायरेक्टर सर @skarans_tyagi और प्रोड्यूसर्स @karanjohar @apoorva1972 @bindraamritpal @anandntiwari को ढेर सारी बधाई'. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने फैंस से इस फिल्म को देखने की अपील भी की. साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, 'अगर आप अपने देश के लिए इतना भी नहीं कर सकते तो भाड़ में जाओ. फिल्म देखकर पता चलेगा कि मैंने ऐसा क्यों कहा!'. 

पिता इरफान की मौत के बाद अचानक मिली पब्लिसिटी, बाबिल पर क्या पड़ा इसका असर? बोले- ‘शुरुआत में लगा...’

फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स 

उनकी बातों से ये साफ झलकता है कि फिल्म का देशभक्ति से गहरा नाता है, जिसका असर देखने वालों पर भी पड़ रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. ना सिर्फ दर्शक, बल्कि क्रिटिक्स भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई बॉलीवुड सितारों ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्हीं में से एक हैं वरुण धवन ने भी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि फिल्म ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया और उन्होंने थिएटर में जाकर इसे देखा.

वरुण धरव ने की फिल्म की तारीफ 

वरुण धवन ने फिल्म के एक सीन की फोटो भी शेयर की, जिसमें अक्षय कुमार और अनन्या पांडे नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'बहुत ही दमदार फिल्म है. अनन्या तुम बहुत अच्छी लगी. माधवन सर, आपका किरदार बहुत प्रभावशाली था. और अक्षय सर आपकी मेहनत और जुनून स्क्रीन पर साफ झलकता है'. बता दें, ‘केसरी: चैप्टर 2’ को नए निर्देशक करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की अनसुनी कहानी को दिखाती है. 

'केसरी: चैप्टर 2' में नजर आ रहे दमदार किरदार 

फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरण नायर का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई थी. साथ ही अनन्या पांडे दिलरीत गिल के रोल में नजर आ रही है, जो कहानी में एक अहम भूमिका निभाती हैं. वहीं आर. माधवन ब्रिटिश अफसर आर. नेविल मैकिंले का किरदार निभा रहे हैं, जो काफी पावरफुल और नफरत से भरा किरदार है. फिल्म की कहानी देशभक्ति, बलिदान और न्याय की लड़ाई को बड़े इमोशनल और एक्शन से भरे अंदाज में दिखाती है. 

Read More
{}{}