trendingNow12321228
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'सिकंदर' में 'बाहुबली' के 'कटप्पा' की एंट्री, बॉलीवुड का एक और धुरंधर सलमान खान की टोली में शामिल

Sikander Movie Cast: सलमान खान इन दिनों 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. टाइगर 3 के बाद उनका ये प्रोजेक्ट आएगा. अब 'सिकंदर' से नया अपडेट सामने आया है. दरअसल बाहुबली के कटप्पा की एंट्री जो हो गई है. वहीं एक और बॉलीवुड एक्टर आ गए हैं.

सलमान खान की सिकंदर में कौन कौन
सलमान खान की सिकंदर में कौन कौन
Varsha|Updated: Jul 04, 2024, 02:40 PM IST
Share

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं. मेकर्स ने इस फिल्म का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है और साथ ही इसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी है. फिलहाल 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस बीच खबर है कि 'बाहुबली' के कटप्पा का रोल निभाने वाले मशहूर स्टार सत्यराज भी कास्टिंग टीम में शामिल हो गए हैं. वहीं, एक बॉलीवुड एक्टर का नाम भी सामने आया है. चलिए बताते हैं अपडेट.

प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की. नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने तीन तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में 'सिकंदर' का पोस्टर नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में सत्यराज, वर्धा खान नाडियाडवाला और डायरेक्टर निर्देशक ए.आर मुरुगदास दिख रहे हैं, तीसरी फोटो में प्रतीक बब्बर इन सब के साथ नजर आ रहे हैं.

'सिकंदर' में कटप्पा की एंट्री
पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'सत्यराज सर आपका स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. आपको टीम 'सिकंदर' में पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. प्रतीक बब्बर के साथ एक बार फिर कोलैबोरेट करके बहुत खुशी हुई और हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दर्शक इस सिनेमाई जादू को जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर देखें.''

सलमान ने शुरू की 'सिकंदर' की शूटिंग
पिछले महीने ही सलमान ने 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू की थी और सेट से फिल्म निर्माता ए.आर. मुरुगदास के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं. सलमान ने मुरुगदास और निर्माता साजिद नाडियाडवाला संग तस्वीर साझा कर कैप्शन दिया था: "टीम सिकंदर के साथ ईद 2025 का इंतजार है."

हिंदू धर्म से है नीता अंबानी की साड़ी का कनेक्शन, लाल जोड़े में दुल्हन जैसा लुक, देखिए राधिका मर्चेंट की सासु मां की तस्वीरें

ईद पर किया था ऐलान
अप्रैल में ईद के दिन ही सलमान ने अपनी अगली फिल्म के टाइटल का ऐलान किया था. फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।। यह पहली बार होगा, जब दोनों स्टार्स पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो 2023 में, सलमान पहली बार फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे. इसके बाद उन्हें मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी जासूसी एक्शन थ्रिलर 'टाइगर 3' में देखा गया था.

इनपुट: एजेंसी

Read More
{}{}