trendingNow12500472
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

शाहरुख तो बस फैमिली फ्रेंड हैं, पर सलमान तो मेरे... बाबा सिद्दीकी के बेटे ने बताई दिल की बात!

Baba Siddiqui की मौत के बाद जीशान सिद्दीकी का सलमान ने खूब ख्याल रखा. इस बात का खुलासा खुद जीशान ने किया. साथ ही ये भी बताया कि सलमान और शाहरुख उनके परिवार के लिए क्या हैं.  

सलमान, बाबा सिद्दीकी और शाहरुख खान
सलमान, बाबा सिद्दीकी और शाहरुख खान
Shipra Saxena|Updated: Nov 04, 2024, 07:12 PM IST
Share

Zeeshan Siddiqui on Salman Khan Shah Rukh Khan: बाबा सिद्दीकी की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है. खास तौर पर उनके परिवार और सबसे करीबी दोस्त सलमान खान को. बाबा की मौत की खबर के बाद जब पहली बार कैमरे में दिखे तो उनकी आंख में आंसू साफ दिखे. उनका ये दर्द ये बयां करना के लिए काफी था कि वो अंदर से कितनी तकलीफ में हैं. वहीं अब पिता के जाने के बाद जीशान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर खुलकर बात की. बताया कि दोनों में से कौन उनके सबसे ज्यादा करीब है.

सलमान हैं फैमिली
एक वेब साइट को दिए इंटरव्यू में जीशान सिद्दीकी ने कहा- 'सलमान और शाहरुख खान दोनों फैमिली फ्रेंड हैं. लेकिन सलमान हमारे लिए फैमिली फ्रेंज से कहीं ज्यादा हैं. वो मेरा परिवार हैं.' 

 

 

शाहरुख हैं फैमिली फ्रेंड 
जीशान ने आगे कहा कि 'किंग खान उनके फैंमिली फ्रेंड हैं. लेकिन पापा और सलमान भाई बचपन के दोस्त थे. इसलिए ज्यादा क्लोज थे.' 

तीसरे दिन भूचाल मचा गई 'भूल भुलैया 3', तो 'सिंघम अगेन' ने कर दी नोटों की बारिश, जानें कौन निकला किससे आगे?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

'उसने मेरा ब्रेनवॉश किया...' तलाक के बाद मिथुन चक्रवर्ती पर हेलेना ने लगाए थे गंभीर आरोप, नहीं ली थी फूटी कौड़ी, बन गई थीं फ्लाइट अटेंडेंट

 

सलमान का रहा सपोर्ट 
जीशान ये भी बताया कि कैसे पिता की हत्या के बाद सलमान खान उनके परिवार के साथ मुश्किल घड़ी में भी खड़े रहे. जीशान ने कहा- 'पिता की मौत के बाद, भाईजान रोज या कई बार दो दिन में बार फोन कर लेते थे. वो हमेशा ये चेक करते थे कि हम लोग कैसे हैं. बाकी सभी लोग घर में कैसे हैं. सलमान मेरे अंकल जैसे थे. मैं उन्हें ऑरा की वजह से उन्हें सलमान भाई कहता था. वो मेरे पिता के दोस्त थे तो अंकल इस हिसाब से हुए.' आपको बता दें, बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को हुई थी. इनकी मौत के पीछे लॉरेंश बिश्नोई का हाथ कहा जा रहा है. इसके बाद सलमान को कई और धमकियां भी मिली. जिस वजह से एक्टर की सिक्योरिटी और भी ज्यादा टाइट कर दी गई है.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Read More
{}{}