trendingNow12416588
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'ये देखने में ग्लैमरस लगता है लेकिन...', हनी सिंह को बादशाह ने दी नसीहत, रैपर की हेल्थ पर भी बोले

हनी सिंह के बाद अब बादशाह का जवाब सामने आया है. दोनों आपस में बात नहीं करते हैं. तीखी तकरार चलती है.  हाल में ही हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में बादशाह का नाम लिया था. अब बादशाह ने हनी सिंह को एक सलाह दी है. साथ ही उनकी हेल्थ को लेकर रिएक्ट किया है.

हनी सिंह को बादशाह ने दी नसीहत
हनी सिंह को बादशाह ने दी नसीहत
Varsha|Updated: Sep 05, 2024, 06:23 PM IST
Share

फेमस रैपर बादशाह और हनी सिंह की तकरार किसी से छुपी नहीं है. हालिया एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने साफ कहा था कि वह एक बार को रैपर रफ्तार के साथ काम कर लेंगे लेकिन बादशाह के साथ काम नहीं करेंगे. साथ ही साथ उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर भी बातचीत की थी. अब बादशाह ने हनी सिंह को लेकर रिएक्ट किया है.

बादशाह हाल में ही 'प्रखर के प्रवचन' में नजर आए. जहां उन्होंने हनी सिंह की हेल्थ को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने फिर उनकी हेल्थ की बात सुनकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह ठीक हो जाए यही कामना करते हैं. 

बादशाह ने अपना जिक्र भी किया
बादशाह ने कहा, 'ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि हनी सिंह बहुत मुश्किल वक्त से गुजरे हैं. ये बिल्कुल वैसा ही है जब आप मैच में सेंचरी बनाकर गायब हो जाते हैं. मैं खुद मेंटल हेल्थ जैसी प्रॉब्लम फेस कर चुका हूं तो इन सब चीजों को अच्छे से समझ सकता हूं. बस मैंने कभी भी अपनी हेल्थ के असर को प्रोफेनली नहीं पड़ने दिया. मगर अब सोचता हूं कि मैंने कभी खुद को गंभीरता से नहीं लिया. मुझे अभी भी नहीं पता कि मेरे साथ ऐसा क्या हुआ था.'

ग्लैमर की दुनिया की भी बात की
वह आगे बताते हैं कि आज के समय में फेमस होने के साथ साथ खुद का ख्याल रखना भी चुनौतीपूर्ण है. ये देखने में ग्लैमरस लगता है और आपकी कहानी में चार चांद लगाता है. लेकिन असल में ये कहानी कापी दर्दनाक होती है. जब आप इतने बड़े लेवल पर होते हैं तो आपका एक एक कदम बहुत मायने रखता है. वह तो हनी सिंह को वापस देखकर बहुत खुश हैं.

हिंदू पति से 8 साल बड़ी है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, बेटा पहनता मौलाना वाली टोपी और रूद्राक्ष की माला, कभी ससुरालवालों से भी सुने थे ताने

 

बादशाह ने हनी सिंह को दी सलाह
हनी सिंह को लेकर बादशाह ने कहा, 'मैं हनी सिंह को यही कहूंगा कि अगर आप मुझे देख रहे हैं तो आप पक्का तय कर लें कि आप जिन लोगों से घिरे हैं वो वास्तव में अच्छे हो. आपकी परवाह करते हो. वो लोग आपके साथ इसलिए न हो कि आप एक ब्रांड है. ये बहुत ही जरूरी चीज है. आप अपने परिवार और खास लोगों के साथ ही ज्यादा समय बिताएं. फिर मंच पर आए.' इसके अलावा उन्होंने हनी सिंह के लिए एक मैसेज दिया कि वह हमेशा ये याद रखें कि उन्होंने म्यूजिक क्यों बनाना शुरू किया, पहला गाना जब बनाया तो कैसा महसूस हुआ था...बस इन सब चीजों को याद रखिए.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}