trendingNow12515506
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

कानूनी पचड़े में फंसे बादशाह ने जारी किया नया गाना, कुछ ही घंटों में 'मोरनी' ने बटोर लिए 7 करोड़ व्यूज; क्या आपने सुना ये Song?

Badshah New Song: हाल ही में मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह एक कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं. एक कंपनी ने बादशाह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और उनको नोटिस भी मिला है, लेकिन इसी बीच सिंगर ने अपना एक नया गाना रिलीज कर दिया है, जिस पर कुछ ही घंटों में 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

Badshah New Song Morni
Badshah New Song Morni
Vandana Saini|Updated: Nov 15, 2024, 12:50 PM IST
Share

Badshah New Song Morni: 'डीजे वाले बाबू', 'सैटरडे सैटरडे', 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है', 'पागल' और 'गेंदा फूल' जैसी शानदार हिट गानों के लिए पहचाने जाने वाले सिंगर और रैपर बादशाह अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में सिंगर एक कानूनी विवाद में फंस गए हैं. दरअसल, बताया जा रहा है कि कंपनी ने बादशाह के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है, जिसमें आरोप है कि उनके गाने 'बावला' के प्रोडक्शन और प्रमोशन के लिए जो भुगतान तय किया गया था. 

वो अब तक नहीं किया गया है. इसी वजह से सिंगर फिर से कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं. इन विवादों के बीच सिंगर ने अपना एक नया गाना 'मोरनी' रिलीज कर दिया है. फैंस को कई आइकोनिक हिट देने वाले बादशाह का ये गाना देखते ही देखते वायरल हो रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में बादशाब पॉप सिंगर शारवी यादव और निर्माता हितेन के साथ काम कर रहे हैं. गाने की बीट्स और म्यूजिक का मेल बहुत शानदार है, जो इसे एक बेहतरीन सेलिब्रेशन सॉन्ग बनाता है.

गाने ने रिलीज होते ही बटोरे करोड़ों व्यूज 

म्यूजिक वीडियो में जो मिस्ट्री गर्ल नजर आ रही हैं, उनका नाम प्रीति मुखुंधन हैं, जो तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि, एक्ट्रेस बादशाह के साथ पहली बार काम कर रही हैं. इतना ही नहीं, रिलीज होने के बाद गाने के कुछ ही घंटों में 7 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. इसके अलावा गाने के वीडियो पर बड़ी संख्या में लाइक और कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. जहां सिंगर के फैंस उनके इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने का म्यूजिक आपको थिरकरने पर मजबूर कर देगा. 

दुनिया में आते ही बच्चे ने तोड़ा दम, बुरी तरह टूट गए थे बी प्राक; आज तक नाराज है बीवी; बोला- 'उसे दफनाना..'

लता मंगेशकर के फेमस गाने का है रीमेक 

बादशाह का ये नया गाना 'मोरनी' 1991 में आई अनिल कपूर और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म 'लम्हे' के फेमस गाने 'मोरनी बागा मा बोले' की धुनों को मिलाकर बनाया गया है. इस गाने को बॉलीवुड की फेमस सिंगर लता मंगेशकर ने अपनी मंधुर आवाज में गाया था. इस गाने के बारे में बात करते गुए बादशाह ने बताया, 'लम्हे मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. मेरे परिवार राजस्थान से है. इसलिए मुझे वहां के लोकगीत बहुत पसंद हैं. ये गाना लोगों के दिलों में बसा हुआ है क्योंकि फिल्म बहुत खास है'.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}