सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्मों की बात करें तो 'बजरंगी भाईजान 2' है. फैंस को साल 2015 में आई 'बजरंगी भाईजान' काफी पसंद आई थी. तभी से इसके सीक्वल की डिमांड की जा रही थी. अब इससे जुड़ा अपडेट सामने आया है. साथ ही, अक्षय कुमार की 'राउड़ी राठौड़' के सीक्वल पर भी प्रोड्यूसर ने हरी झंडी दिखा दी है. साउथ के मशहूर प्रोड्यूसर केके राधामोहन ने एक इंटरव्यू में 'बजरंगी भाईजान 2' और 'राउड़ी राठौड़ 2' को लेकर रिएक्ट किया है.
केके राधामोहन इन दिनों अपनी हालिया फिल्म 'रुस्लान' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. हैदराबाद में प्रेस से बात करते हुए साफ किया कि 'बजरंगी भाईजान 2' और 'राउड़ी राठौड़ 2' की स्क्रिप्ट रेडी है. जल्द ही इन फिल्मों पर काम शुरू होगा और फैंस भी देख पाएंगे.
'राउड़ी राठौड़ 2' की स्क्रिप्ट तैयार
उन्होंने कहा, ''विजयेंद्र प्रसाद ने मेरे लिए दो कहानियां लिखी हैं. एक है विक्रमारकुडु 2, जो हिंदी में राउडी राठौड़ 2 है. टॉपिक वगैरह तैयार हो चुके हैं. हम अभी एक अच्छे कलाकार की तलाश में हैं,''
'बजरंगी भाईजान 2' पर अपडेट
उन्होंने आगे कहा, 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर काम चल रहा है, बशर्ते सलमान इसकी इजाजत दें. उन्होंने कहा, "उन्होंने 'बजरंगी भाईजान 2' की स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली है." उन्होंने आगे कहा, "जल्द ही, वह इसे सलमान भाई को सुनाएंगे और हम देखेंगे कि आगे क्या होता है."
'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर सलमान खान ने क्या कहा था
'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर साल 2021 में, सलमान ने मुंबई में कहा था कि इस पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा था कि एसएस राजामौली के पिता और फिल्म के राइटर विजयेंद्र प्रसाद से बहुत अच्छा रिश्ता है. वहीं 'बजरंगी भाईजान 2' की स्क्रिप्ट भी लिखेंगे.
'बजरंगी भाईजान 2' का टाइटल
उस कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि बजरंगी भाईजान का सीक्वल बन रहा है? तो सलमान ने जवाब दिया कि हां बन रहा है. इतना ही नहीं, साल 2023 में, 'बॉलीवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पूजा हेगड़े को इस सीक्वल जगह मिल सकती है. फिल्म का नाम 'पवन पुत्र भाईजान' होगा. हालांकि इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.