trendingNow12684158
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Be Happy को मिल रहे प्यार से गदगद हुए अभिषेक बच्चन, रेमो डिसूजा को लेकर कही ये बात

अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म बी हैप्पी को लोगों ने काफी पसंद किया है. अब अभिषेक ने फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा की जमकर तारीफ कर डाली है. 

बी हैप्पी को मिल रहे प्यार से गदगद हुए अभिषेक बच्चन
बी हैप्पी को मिल रहे प्यार से गदगद हुए अभिषेक बच्चन
Garima Singh|Updated: Mar 17, 2025, 09:00 PM IST
Share

Abhishek Bachchan praises Remo Dsouza: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म 'बी हैप्पी' को दर्शक पसंद कर रहे हैं और इसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोग अभिषेक बच्चन की एक्टिंग स्किल्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने हाल ही में कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा की तारीफ की और अनोखी कहानी में उन्हें शामिल करने के लिए धन्यवाद भी दिया. अभिषेक बच्चन हाल ही में उज्बेकिस्तान में आयोजित ताशकंद फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. उनकी रिलीज हुई नई फिल्म 'घूमर' फेस्टिवल में दिखाई गई। फिल्म में एक्टर ने एक क्रिकेट कोच की भूमिका निभाई है।

अभिषेक बच्चन ने बांधे अभिषेक बच्चन की तारीफों के पुल
पिता-पुत्री के रिश्ते को खास अंदाज में पेश करती उनकी हालिया रिलीज 'बी हैप्पी' को लोग खूब प्यार दे रहे हैं, अभिषेक फिल्म में शिव के किरदार में हैं, जो अकेला पिता या सिंगल पेरेंट्स है और अपनी बेटी के साथ जीवन के उतार-चढ़ाव भरे सफर को पूरा करता है. फिल्म में कॉमेडी, विचार, एक शानदार मैसेज के साथ कई पुट को शामिल किया गया है. अभिषेक ने बताया, 'मैंने इसका भरपूर आनंद लिया। मुझे पूरे परिवार के बीच का रिश्ता पसंद आया. खासकर शिव और धारा के बीच. मुझे यह बात पसंद आई कि रेमो एक ऐसी कहानी सुनाना चाहते थे जो उनकी पिछली फिल्मों से बहुत अलग हो और यह 'बी हैप्पी' के साथ सार्थक भी हो गई.

 

अक्षय कुमार संग फिर हाथ मिलाएंगे जॉन अब्राहम? जल्द कर सकते हैं नई फिल्म की अनाउंसमेंट

हाल ही में अभिषेक ने मनाया है अपना जन्मदिन 
उन्होंने आगे बताया, 'रेमो कुछ भावनात्मक और नया करना चाहते थे। मुझे यह बात पसंद आई कि यह सामान्य तौर पर एक गंभीर कहानी से सजी उत्साहित करने वाली फिल्म है। रेमो बच्चों के जीवन में एक पिता के योगदान को दिखाने की कोशिश कर रहे थे और मुझे इसका वह पहलू पसंद आया. मुझे लगा कि यह नया और दिलचस्प है.' पिछले महीने अभिषेक ने मुंबई के ठाणे इलाके में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के चल रहे सीजन में माझी मुंबई और फाल्कन राइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में अपना जन्मदिन मनाया था. बता दें कि अभिषेक माझी मुंबई के मालिक हैं. एक्टर के साथ स्टेडियम में उनके पिता अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। एक्टर ने स्टेडियम में केक काटकर अपना जन्मदिन भी मनाया।

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें.सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}