निर्देशक नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. जब से मेकर्स ने फिल्म का पहला प्रोमो जारी किया है, तब से फैंस और भी एक्साइटेड हैं. इसमें एक्टर रणबीर कपूर के साथ-साथ सुपरस्टार यश की झलक भी देखने को मिली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सालों पहले सलमान खान भी राम के रोल में नजर आने वाले थे. दरअसल, सोहेल खान और पूजा भट्ट के बीच हुए विवाद के कारण उन्हें यह भूमिका गंवानी पड़ी, जो अब रणबीर कपूर निभा रहे हैं.
सलमान खान निभाने वाले थे सलमान
रणबीर कपूर को नितेश तिवारी की रामायण में कास्ट करने से पहले, सलमान खान को 90 के दशक के एक फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया था. जबकि एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे माता सीता का किरदार निभा रही थीं. फिल्म को लेकर सारी तैयारियां भी शुरू हो गई थीं. लेकिन सोहेल खान और पूजा भट्ट के बीच हुए विवाद के कारण यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया.
इस वजह से पूरी नहीं हो पाई फिल्म
मिड-डे और इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहेल ने 1990 के दशक की शुरुआत में रामायण पर आधारित एक फिल्म की एनाउंसमेंट की थी, जब उन्होंने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी. इस प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा तब बढ़ी जब अभिनेता-निर्देशक पूजा भट्ट भी इसमें शामिल हो गईं. सलमान ने करीब 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली थी और फिल्म का प्रमोशन भी करने लगे थे. तभी सोहेल खान और पूजा भट्ट के बीच रिश्ते की अफवाहें फैलने लगीं. दावा किया जाता है कि पूजा सोहेल से शादी भी करने के बारे में भी बात की थी. सोहेल और पूजा का रिश्ता सलीम खान को मंजूर नहीं था और दोनों के बीच रिश्ता खत्म होने की कगार पर आ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा ने सोहेल से रिश्ता खत्म होने के बाद फिल्म से किनारा कर लिया जिसके बाद यह कभी कंप्लीट नहीं हो पाई.
नितेश तिवारी की रामायण का दर्सकों को इंतजार
बता दें कि इस बड़े प्रोजेक्ट में कई बड़े सितारे अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, साई पल्लवी को माता सीता की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. फैंस दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इसके अलावा 'केजीएफ' से मशहूर हुए सुपरस्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में लक्ष्मण का रोल रवि दुबे निभा रहे हैं और सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. वहीं रकुल प्रीत सिंह 'शूर्पणखा' के रोल में हैं. काजल अग्रवाल 'मंदोदरी' और लारा दत्ता 'कैकई' की भूमिका निभाएंगी. अरुण गोविल ने इसमें राजा दशरथ बने हैं.
फिल्म सिर्फ एक भाग में नहीं, बल्कि दो हिस्सों में रिलीज होगी. पहला भाग दिवाली 2026 में आएगा और दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर आएगा. 'रामायण' को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म में रावण का किरदार निभाने के साथ-साथ यश इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं. ये फिल्म यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सभी बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.