trendingNow12781813
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

OTT की इस फिल्म को देख हफ्तेभर नहीं आएगी नींद, हर सीन पर खड़े हो जाएंगे रोंगटे... हॉरर लवर्स गलती से भी न करें मिस

फिल्मों के शौकीन तो पूरी दुनिया में मिल जाएंगे, लेकिन हॉरर फिल्में कुछ ही लोग देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी हॉरर फिल्में पसंद करते हैं तो आज आपके लिए हम एक जबरदस्त फिल्म का आइडिया लेकर आए हैं.

OTT की इस फिल्म को देख हफ्तेभर नहीं आएगी नींद, हर सीन पर खड़े हो जाएंगे रोंगटे... हॉरर लवर्स गलती से भी न करें मिस
Bhawna Sahni|Updated: Jun 01, 2025, 01:36 PM IST
Share

फिल्में देखने का शौक किसे नहीं होता, लेकिन हर शख्स की एक पसंदीदा शैली होती है, जैसे किसी को कॉमेडी फिल्में पसंद आती हैं तो किसी को एक्शन से भरपूर. वहीं, कुछ लोग हॉरर फिल्मों के शौकीन होते हैं. अगर आप भी डरावनी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म खोजकर लाए हैं, जिसे देख आपकी रुह तक कांप उठेगी. यह फिल्म OTT पर भी खूब तहलका मचा रही है.

जबरदस्त है 'तंत्र'
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं तेलुगु फिल्म 'तंत्र' की. वैसे तो तेलुगु सिनेमा में कम ही हॉरर फिल्में बनाई जाती हैं, लेकिन जब भी ऐसी फिल्में बनती हैं तो यह इतनी डरावनी होती हैं कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह फिल्म आपका दिमाग हिलाकर रख देगी. इसमें काले जादू और श्राप की कहानी दिखाई गई है.

रेखा की कहानी है 'तंत्र'
फिल्म की कहानी रेखा नाम की एक महिला के ईर्द-गिर्द घूमती है. जिस पर जन्म से कोई श्राप लगा हुआ है. ऐसे में जब भी पूर्णिमा की रात आती है एक राक्षस कहीं से आकर रेखा की तलाश में निकल पड़ता है. इसके बाद कहानी और डरावनी हो जाती है और माहौल देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इन सबके बीच रेखा को अपने कॉलेज में ही पढ़ने वाले एक लड़के तेजू से प्यार हो जाता है. हालांकि, यहां तेजू की भी एक अलग कहानी है.

फिल्म के साथ मिलेंगे इन सवालों के जवाब
दरअसल, तेजू एक वेश्या का बेटा होता है. ऐसे में इनके रिश्ते में काफी परेशानियां नजर आती हैं. इस कहानी में ट्वीस्ट तब आता है जब एक तांत्रिक रेखा की बलि चढ़ाने की कोशिश करता है. ऐसे में फिल्म में कुछ सवालों के जवाब जानना बहुत दिलचस्प हो जाता है, जैसे क्या है रेखा पर लगा श्राप? क्या तांत्रिक से बचने में कामयाब होगी रेखा? क्या तमाम मुश्किलों के बावजूद रेखा को उसका प्यार मिलेगा?

हर मोड़ पर दिलचस्प होती है फिल्म
फिल्म की कहानी हर मोड़ पर इतनी डरावनी हो जाती है, इसे देखने के कई दिन बाद तक यह आपके जहन में घूमती रहेगी. फिल्म में डर और थ्रिल का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. वहीं, इसके हर किरदार ने इतनी खूबसूरती से अपनी भूमिका निभाई है कि लोग अंत तक फिल्म के साथ बंधे रहते हैं. श्रीनिवास गोपिशेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनन्या नागल्ला को लीड में देखा जा रहा है.

कहां देखें फिल्म
'तंत्र' ने 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे खास सफलता हासिल नहीं हो पाई. हालांकि, कुछ समय पहले ही यह OTT पर पहुंची हैं और आते ही फिल्म ने खूब धमाल मचाना शुरू कर दिया है. इस अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

Read More
{}{}