trendingNow12795219
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'छोटे पंडित' की शादी को हुए 22 साल, वाइफ राधा संग शेयर की वेडिंग फोटो, बोले- आप मेरी आत्मा की...

कई सारी फिल्मों में हंसी का तड़का लगाने वाले एक्टर राजपाल किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक्टर की शादी को 22 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने वाइफ राधा संग कई तस्वीरें शेयर की.  

वाइफ राधा संग राजपाल यादव
वाइफ राधा संग राजपाल यादव
Shipra Saxena|Updated: Jun 10, 2025, 08:51 PM IST
Share

Rajpal Yadav Wedding Photo: 'भूल भुलैया' फिल्म के छोटे पंडित तो याद है ना...फिल्म में भले ही छोटे पंडित ने शादी नहीं की थी. लेकिन रियल लाइफ में छोटे पंडित का रोल निभाने वाले राजपाल यादव शादीशुदा हैं. इतना ही नहीं इनकी शादी को 22 साल हो गए हैं. इस मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

शादी को हुए 22 साल

पत्नी राधा को अपनी 'सबसे बड़ी ताकत' बताते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कींऔर लिखा- 'हमने 22 साल साथ में बिताए. लेकिन, लगता है जैसे कल की ही बात हो. राधा जी, आपने पत्नी, मां, बहू हर रिश्ते को खूबसूरती से निभाया. आप मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं. आपके बिना जिंदगी का यह खूबसूरत सफर अधूरा होता.आपकी मुस्कान, आपका साथ, आपका स्वभाव सब कुछ दिल को छूता है.'

पत्नी राधा के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

पोस्ट में राजपाल यादव ने बताया कि राधा न केवल उनकी पत्नी बल्कि आत्मा की भी साथी हैं. उन्होंने तस्वीरों के साथ आगे लिखा- 'यह तस्वीर नहीं, बल्कि हमारी प्यार भरी जर्नी की याद है. आप मेरी आत्मा की साथी हैं और हमेशा रहेंगी. हैप्पी एनिवर्सरी.' तस्वीरों में पहली फोटो उनकी शादी की है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के रूप में मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं. बाकी तस्वीरें उनकी जिंदगी से जुड़ी खूबसूरत पलों की हैं.

'नहीं बांट सकती पति...' गोविंदा से अनबन की खबरों के बीच बोलीं सुनीता- नहीं करती किसी के बाप की चमचागिरी

 

फैंस दे रहे बधाई

वहीं,फैंस उनकी इस भावुक पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं. यह पोस्ट न सिर्फ उनके प्यार की कहानी बयां करती है,बल्कि रिश्तों की गहराई भी दिखाती है.इस फोटो पर एक फैन ने  लिखा- 'आप दोनों हमेशा खुश रहें.' दूसरे ने लिखा, 'आपकी जोड़ी बहुत प्यारी है, हैप्पी एनिवर्सरी.' 

दूसरी पत्नी हैं राधा

राजपाल की पहली शादी 1992 में हुई थी, लेकिन बच्ची के जन्म के बाद उनकी पत्नी की निधन हो गया था. इसके बाद, साल 2001 में फिल्म 'द हीरो' के सेट पर उनकी मुलाकात राधा से हुई. उस समय राजपाल 31 साल के थे और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहे थे.शूटिंग के बाद दोनों का रिश्ता गहरा हुआ और 2003 में उन्होंने सादगी भरे समारोह में शादी कर ली. राजपाल अब दो बेटियों के पिता हैं.

 

इनपुट- एजेंसी

Read More
{}{}