Bhool Chuk Maaf Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर फैंस के लिए जारी हो चुका है. इस फिल्म को करण शर्मा द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है. फिल्म में दो कपल्स की कहानी है. कपल शादी करना चाहता हैं, लेकिन उसमें अपने परिवार वालों की रजामंदी भी चाहता है. इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर में देखने को मिलेगा कि राजकुमार राव की शादी की तैयारी हल्दी सेरेमनी पर आकर रुक जाती है और बात शादी तक नहीं पहुंच पाती है.
जबरदस्त है ट्रेलर
ट्रेलर में राजकुमार राव रंजन के रोल में नजर आ रहे हैं, जो अपनी प्रेमिका तितली से शादी करना चाहता है, लेकिन शादी उनके लिए मुसीबत बन गई है. रोमांटिक फैंटेसी कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' का 2 मिनट 50 सेकंड का ट्रेलर आपको काफी ज्यादा एंटरटेनमेंट करेगा. हर सीन में राजकुमार अच्छे से छा गए हैं. दोनों शादी करने के लिए घर से भाग जाते हैं लेकिन फिर भी पुलिस उन्हें पकड़ लेती है. जिसके बाद पुलिस वाले भी इन दोनों के घरवालों को समझाते हैं कि यह दोनों दोबारा कोई ऐसा कदम उठाए आप उनकी शादी करवा दीजिए.
शादी के लिए करनी होगी सरकारी नौकरी
ट्रेलर में देखने को मिलेगा कि लड़की के पिता रंजन से दो महीने में सरकारी नौकरी करने को कहते हैं और फिर शादी करवाने की बात कहते हैं. मजा तब आता है जब राजकुमार राव को रोजाना केवल हल्दी सेरेमनी के ही सपने दिखाई देते हैं. फिल्म में आपको राजकुमार राव का गुस्सा, भ्रम और हताशा सब देखने को मिलेगी. यह फिल्म एक मजेदार हो सकती है.
एक्स पर कर रही ट्रेंड
राजकुमार अपनी शादी करने के लिए डॉक्टर, भगवान, पंडित और तांत्रिक सभी का सहारा लेते हैं. इसके साथ-साथ पानी में भी छलांग लगा देते हैं. इसके बावजूद भी उनकी शादी का दिन आता ही नहीं है. अब दर्शक देखना चाहते हैं कि आखिर राजकुमार राव अपनी शादी के लिए करते क्या हैं. ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'ऐसी ही फिल्म चाहिए बॉलीवुड इंडस्ट्री को.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'इस स्टोरी पर एक हॉलीवुड हॉरर फिल्म भी बनी थी. लेकिन इसका ट्रेलर देखकर मजा आ गया.' यह फिल्म सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी काफी तेजी से ट्रेंड कर रही है. फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.