trendingNow12773367
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Bhool Chuk Maaf Collection Day 3: राजकुमार राव और वामिका गब्बी का चलने लगा जादू, रविवार की कमाई के साथ उड़ाया गर्दा

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया. हर दिन के साथ फिल्म की कमाई भी बढ़ती जा रही है. अब इसका तीसरे दिन का कलेक्शन भी आ गया है.

Bhool Chuk Maaf Collection Day 3: राजकुमार राव और वामिका गब्बी का चलने लगा जादू, रविवार की कमाई के साथ उड़ाया गर्दा
Bhawna Sahni|Updated: May 26, 2025, 08:07 AM IST
Share

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की पिछले ही दिनों आई फिल्म 'भूल चूक माफ' इस समय थिएटर्स में खूब धमाल मचाती दिख रही है. फिल्म ने बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. पहले ही दिन से फिल्म उम्मीद से ज्यादा कमाई कर रही है. इसी के साथ अब पहले वीकेंड में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाती नजर आने लगी है. फिल्म के तीसरे दिन और पहले रविवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं, चलिए जानते हैं अब तक कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन. 

रविवार की छुट्टी का मिला फायदा
'भूल चूक माफ' के तीसरे दिन के आंकड़े देखे जाएं तो रविवार की छुट्टी का इसे खूब फायदा मिला है. हर दिन फिल्म की कमाई बढती हुई नजर आने लगी है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फ्रेश जोड़ी वाली इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 7.20 करोड़ रुपये के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. इसके बाद उम्मीद के अनुसार, वीकेंड पर फिल्म का कारोबार बढ़ता नजर आने लगा. शनिवार को फिल्म की कमाई में और बढ़त नजर आई. फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन फिल्म ने 9.81 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की.

कायम है 'भूल चूक माफ' का जलवा
तीसरे दिन भी 'भूल चूक माफ' का जलवा कायम रहा. सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने अपने पहले रविवार को 11.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. तीन दिनों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 28.26 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. हालांकि, पहले ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि रविवार को फिल्म की कमाई में अच्छा इजाफा देखने को मिल सकता है, जो इन आंकड़ों को देखते हुए अब सही साबित होता हुआ भी दिख रहा है.

50 करोड़ के बजट हुई तैयार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'भूल चूक माफ' को कुल 50 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया गया है. अगर फिल्म की कमाई में इसी तरह बढ़त दिखती रही तो अगने 2-3 दिनों में ही यह अपनी लागत निकालने में तो कामयाब हो ही जाएगी. हालांकि, ऐसा भी माना जा रहा है कि सोमवार से वीकडेज के कारण राजकुमार राव की इस फिल्म की कमाई कुछ हो सकती है, लेकिन फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का अच्छा फायदा होता नजर आने लगा है. अब फिल्म कितने समय तक सिनेमाघरों में टिकी रह पाती है, इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही होगा.

Read More
{}{}