Bhool Chuk Maaf Total Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' पहले ही दिन से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने लगी है. इस फिल्म को दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के तहत बनाया गया है, जो इस समय हिट फिल्मों की गारंटी के तौर पर देखा जा रहा है. अब इस बैनर की ये फिल्म की दर्शकों का दिल जीतती हुई नजर आ रही है. ओपनिंग डे के साथ ही कमाल दिखाने वाली इस फिल्म के अब चौथे दिन यानी पहले सोमवार के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं.
मंडे टेस्ट में पास होना जरूर
किसी भी फिल्म के लिए कहा जाता है कि अगर कोई भी फिल्म मंडे टेस्ट को पास कर लेती है तो उसके हिट होने की उम्मीदें काफी हद तक बढ़ जाती हैं. इसी फॉर्मूले के आधार पर अगर 'भूल चूक माफ' को रखा जाए तो अपने मंडे टेस्ट में यह फिल्म पास होती नजर आ रही है. सैकनिक्ल की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं
पहले सोमवार में किया इतना कारोबार
रिपोर्ट्स की मानें को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस फिल्म ने पहले अपने सोमवार यानी चौथे दिन 4.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. हालांकि, ये शुरुआती आंकड़ें हैं दिनभर में इन कलेक्शन में थोड़ा फेरबदल देखा जा सकता है. हालांकि, सिर्फ इन्हीं आंकड़ों को देखें तो फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में काफी हद तक सफल होती दिख रही है. सोमवार को वीकडेज और कोई छुट्टी न होने के बावजूद फिल्म ने उम्मीद से काफी बेहतर कारोबार कर दिखाया है.
चार दिनों में ही कर ली इतनी कमाई
बताया जा रहा है कि 'भूल चूक माफ' करीब 50 करोड़ रुपये की लागत में तैयार की गई है. पहले ही दिन फिल्म ने 7.20 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ अच्छी शुरुआत की. इसके बाद दूसरे दिन ही फिल्म पर वीकेंड का असर दिखने लगा. शनिवार को फिल्म ने 9.81 करोड़ रुपये और रविवार को 11.70 करोड़ रुपये की कमाई की. अब चौथे दिन 4.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में ही 33.46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Chunari Chunari remake: वरुण धवन पर रीक्रिएट हो रहा गाना, भड़के सिंगर ने कही ऐसी बात
फिल्म ने छोड़ी छाप
अब अगर इसी रफ्तार से राजकुमार और वामिका आगे बढ़ते रहे तो अगला वीकेंड आने से पहले ही फिल्म अपनी अपनी लागत तो आसानी से निकाल ही लेगी. कम बजट में बनी यह एक टाइमलूप कॉमेडी फिल्म है, जो दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब होती नजर आ रही है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.