trendingNow12781373
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Bhool Chuk Maaf Collection Day 9: राजकुमार राव और वामिका पर जमकर प्यार लुटा रहे लोग, दूसरे वीकेंड भी जादू बरकरार

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 9: राजकुमार राव और वामिका गब्बी का जादू दर्शकों पर ऐसा चला कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा. ऐसे में फिल्म ने दूसरे वीकेंड भी अपना दबदबा बनाया हुआ है. चलिए जानते हैं फिल्म की 9वें दिन की कमाई.

Bhool Chuk Maaf Collection Day 9: राजकुमार राव और वामिका पर जमकर प्यार लुटा रहे लोग, दूसरे वीकेंड भी जादू बरकरार
Bhawna Sahni|Updated: Jun 01, 2025, 06:25 AM IST
Share

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 9: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf)' ने शुरुआत से ही दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा हुआ है. फिल्म को लेकर अब भी क्रेज ऐसा देखने को मिल रहा है कि दूसरे सप्ताह भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. शुरुआती दिनों में फिल्म की कमाई स्थिर रही, लेकिन वीकेंड पर इसे अच्छा फायदा देखने को मिला. हालांकि, वक्त के साथ इसका डाउनफॉल भी आने लगा है. इसी बीच अब फिल्म के 9वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

फिल्म की स्थिर शुरुआत
वीकेंड पर 'भूल चूक माफ' की टक्कर अजय देवगन की 'रेड 2' के साथ काफी दमदार रही. हालांकि, इस फिल्म के साथ भी राजकुमार और वामिका बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने में बनाए रखने में सफल हुए. एक दमदार क्लैश के बावजूद फिल्म अपने पहले सप्ताह में 44.1 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफर रही. वहीं, दूसरे वीकेंड भी फिल्म के लिए दर्शकों का काफी प्यार देखने को मिला.

फिल्म ने किया इतना कारोबार
'भूल चूक माफ' ने अपने दूसरे शुक्रवार यानी 8वें दिन कुल 3.25 करोड़ रुपये की ही कमाई की, लेकिन दूसरे शनिवार को एक बार फिर इन आंकड़ों में उछाल आता दिखा. सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शनिवार को करीब 5.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की अब तक की कुल कमाई 52.50 करोड़ रुपये पहुंच गई है. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि रविवार की छुट्टी का भी फिल्म को फायदा होने वाला है.

50 करोड़ रुपये में बनी फिल्म
वहीं, फिल्म के बजट की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसे कुल 50 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है. ऐसे फिल्म अपनी लागत तो आसानी से निकाल चुकी है, लेकिन अब भी इसकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही. ऐसे में अब देखना यह है कि फिल्म अगले और कितने दिनों तक थिएटर्स में टिक पाएगी. हालांकि, राजकुमार और वामिका की इस फिल्म को टक्कर देने के लिए फिलहाल कोई और फिल्म आस-पास नजर भी नहीं आ रही है.

Read More
{}{}