trendingNow12204958
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ट्रोलर्स पर क्यों भड़कीं भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा? जमकर लगाई क्लास

Bhumi Pednekar's sister Samiksha: हाल ही में समीक्षा पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर बहन भूमि पेडनेकर के साथ एक मेकअप वीडियो पोस्ट किया, लेकिन कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर नेगेटिव कमेंट किए. इन नेगेटिव कमेंट करने वाले ट्रोल्स को समीक्षा पेडनेकर ने करारा जवाब दिया है.

भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा ने कर दी ट्रोलर्स की बोलती बंद
भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा ने कर दी ट्रोलर्स की बोलती बंद
Mridula Bhardwaj|Updated: Apr 15, 2024, 11:53 AM IST
Share

Bhumi Pednekar's sister Samiksha: भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर ट्रोलर्स को जवाब देना अच्छी तरह से जानती हैं. हाल ही में समीक्षा ने अपनी बहन भूमि के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों बहनों को मेकअप करते हुए देखा जा सकता है. समीक्षा और भूमि के इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन भूमि की बहन ने इन ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई.

रविवार, 14 अप्रैल को समीक्षा पेडनेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्हें और भूमि (Bhumi Pednekar) को कैमरा के सामने लिप्स्टिक लगाते हुए देखा जा सकता है. दोनों बहने कैमरे के सामने लिप्स्टिक लगाकर मुस्कुराती हैं. दोनों बहनें वीडियो में बिल्कुल एक जैसी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए समीक्षा (Samiksha Pednekar) ने कैप्शन दिया है, 'मैं और मेरी बेस्ट फ्रेंड.'

क्यों करोड़ों के मालिक होने के बाद भी 1 BHK फ्लैट में रहते हैं सलमान खान?

समीक्षा पेडनेकर ने दिया जवाब
हालांकि, इस वीडियो पर कुछ फैन्स ने नेगेटिव कमेंट करते हुए दोनों बहनों पर प्लास्टिक सर्जरी को लेकर कुछ कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा ही होता है कि हमारे पास एक ही सर्जन होता है, हम दोनों में अंतर नहीं कर पाते.' इस यूजर के कमेंट पर समीक्षा पेडनेकर ने ऐसा पलटवार किया कि इसकी बोलती ही बंद हो गई. समीक्षा ने इस ट्रोलर को जवाव देते हुए लिखा, 'या सेम पेरेंट्स? शायद?' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'प्लास्टिक में जीवन बहुत शानदार है.' इस ट्रोलर को जवाब देते हुए समीक्षा पेडनेकर ने कमेंट किया, 'क्या प्लास्टिक?'

 

कई फैन्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस बीच कई सारे फैन्स ने इस पोस्ट पर दोनों बहनों को एक जैसे दिखने को लेकर भी कई सारे मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, 'लेकिन भूमि कौन है? मैं पूरी तरह से कंफ्यूज हूं. आप लोग के शूट में भी प्रॉक्सी मारते हो?' इस पर समीक्षा ने जवाब दिया, 'हाहाहा. शायद!' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपके पेरेंट्स ने आपसे झूठ बोला. आप दोनों ट्विन्स हैं.' इस पर समीक्षा ने जवाब दिया, 'मुझे भी ऐसा ही लगता है.'

जान्हवी कपूर ने शेयर की राधिका मर्चेंट के ब्राइडल शावर की PHOTOS, गर्ल गैंग के साथ आईं नजर

वर्कफ्रंट पर भूमि पेडनेकर
बता दें कि भूमि पेडनेकर को आखिरी बार फिल्म 'भक्षक' में देखा गया था. इस फिल्म को रेड चिलिज एंटरटेंमेंट प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी, जो एक गर्ल्स शेल्टर होम में लड़कियों के यौन शोषण का पर्दाफाश करती है.

Read More
{}{}