Bigg Boss 19: सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' जल्द ही सीजन 19 के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है. इस शो के कंटेस्टेंट से लेकर शो के होस्ट सलमान खान तक इन दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार ऐसी खबरें आ रही है कि इस शो एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही है जो इंसान नहीं है. ये जानकर आपको झटका जरूर लग सकता है.
हो सकती है वो हबूबू की एंट्री
ये कोई और बल्कि यूएई की वायरल एआई डॉल हूबूबू हो सकती हैं. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई की ये पहली इंटरेक्टिव एआई रोबोट डॉल 'बिग बॉस' के घर के 17 कंटेस्टेंट्स में से एक हो सकती है. खास बात है कि हबूबू के आधिकारिकि इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है- 'भारत में बिग बॉस रियलिटी टीवी डेब्यू के लिए तैयार है.हालांकि मेकर्स ने इसे लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.'
कौन है हबूबू?
हबूबू कोई एक साधाराण रोबोट नहीं है. इसे यूएई में डिजाइन किया गया है. इसकी खासियत है कि इसमें इंसान की तरह फीचर्स है. ये इमोशनल इंटेलिजेंट तो है ही साथ ही ये हिंदी सहित सात भाषाओं में मीनिंगफुल बात कर सकती है. वहीं, इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर कल्चरल मैनेजमेंट के मुताबिक ये डॉल एडवांस टेक्नोलॉजी से बनी है. ये इमोशंस पर रिएक्ट करती है. साथ ही घर के कामों में हेल्प करती है. इतना ही नहीं ये सोशल सेटिंग के मुताबिक ढल भी सकती है. इसी वजह से ये ऑनलाइन सेंसेशन बन गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर अगस्त के मिड में हो सकता है. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, इतना जरूर है कि 'बिग बॉस 19' का लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.