Bigg Boss New Show: सलमान खान का चर्चित रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ फिर से लोगों को एंटरटेन करने वापस आ रहा है. भाईजान का ये शो किसी के लिए वरदान तो कई लोगों के लिए श्राप साबित होता है. दबंग खान के बिग बॉस शो में लोग ये सोचकर आते हैं कि उनकी जिंदगी सवार जाएगी लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है. आज की इस स्टोरी में हम आपको 5 ऐसे कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे, जो बिग बॉस में आने के बाद उनके करियर में डाउनफॉल हुआ है.
उम्र रियाज
कोरोना के वक्त आसिम रियाज के भाई उम्र रियाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. उम्र रियाज एक डॉक्टर है, जो कोविड के वक्त बिना सोए अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे थे. 'बिग बॉस शो' की तरफ से उन्हें अप्रोच किया गया था और वो शो में आए थे. लेकिन उनका एग्रेसिव अंदाज उनके किए कराए पर पानी फेर दिया. उनकी डॉक्टर की इमेज चुटकियों में बेकार होकर रह गई. आज भी लोग उन्हें सबसे एग्रेसिव कंटेस्टेंट्स के दौर पर जानते हैं.
अरहान खान
आपको बता दें कि अरहान रश्मि देसाई के एक्स बॉयफ्रेंड थे. उन्होंने रश्मि देसाई के बारे में शो के अंदर कई सारी उल्टी-सीधी बातें बताई थी, जिसे खुद सलमान खान ने नेशनल चैनल पर अरहान का भांडा फोड़ था. यही कारण था की लोगों को बिग बॉस में अरहान खानपसंद नहीं आए थे.
किश्वर मर्चेंट
किश्वर मर्चेंट टीवी पर निगेटिव रोल निभाने के लिए काफी जानी जाती है. लेकिन इनसे बिग बॉस शो में एक ऐसी गलती हो गई, जिसके बाद से ही ये एक विलेन बनकर रह गई. दरअसल एक टास्क के दौरान किश्वर मर्चेंट ने गिलास में थूक कर ऋषभ सिन्हा को पानी दिया था. जिसके बाद से लोग उन्हें न पसंद करने लगे और उन्हें सलमान खान ने डांट लगाई थी.
शालीन भनोट
आपको बता दें कि बिग बॉस में आने से पहले शालीन भनोट पर डोमेस्टिक वायलेंस जैसे आरोप लगे हुए थे. इतना ही नहीं उन्होंने बिग बॉस में भी एक नया चेहरा बना लिया था. शालीन के झूठे प्यार और फेट एक्टिंग से घर वालो के साथ सलमान खान भी पक चुके थे.
मधुरिमा तुली
मधुरिमा तुली बिग बॉस 13 में नजर आए थी. बिग बॉस 13 को अबतक का सबसे बेहतरीन सीजन माना जाता है. इस सीजन में कई सारे कंटेस्टेंट रातों- रात स्टार बन गए थे. वहीं फिल्मों और टीवी में काम कर चुकी मधुरिमा तुली की कुछ हरकतों की वजह से इनका नाम और करियर दोनों ही तबाह होकर रह गया. दरअसल इस शो में मधुरिमा ने विशाल को फ्राई पैन से पीटा था और फ्राई पैन टूट गया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.