Ajaz Khan On Aaryan Khan: साल 2021 शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा था. इसी साल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस मामले में गिरफ्तार किया गया था. मुंबई सेंट्रल जेल में आर्यन खान लगभग 25 दिन तक रहे. इस केस को बीते हुए काफी साल हो चुके हैं लेकिन एक बार फिर से आर्यन खान का नाम सुर्खियों में आ गया है. दरअसल बिग बॉस फेम एजाज खान ने आर्यन से जुड़े कई दावे किए हैं. एजाज ने हालिया दिए गए इंटरव्यू में दावा किया है कि जेल में उन्होंने आर्यन खान को गुंडों और माफियों से बचाया और साथ ही आर्यन खान के लिए सिगरेट और पानी का बंदोबस्त भी किया.
आर्यन खान को गुंडों माफियाओं से बचाने का दावा
एजाज खान ने दावा किया है कि जब ऑर्थर रोड जेल में वह आर्यन खान से मिले थे तो उनकी काफी मदद की थी. बता दें कि एजाज खान ने हिंदी रश को दिए गए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. इसी के साथ उन्होंने आर्यन खान केस को लेकर भी कई बातें बताई हैं. बिग बॉस फेम एक्टर ने इस इंटरव्यू में कहा है, 'मैंने शाहरुख खान के बेटे को पानी दिया...सिगरेट दिया. मैंने उसकी मदद भी की और उसे पानी सिगरेट भी भेजा है. जेल में बंद किसी व्यक्ति के लिए आप यही कर सकते हैं. और हां मैंने उसे गुंडों और माफिया से भी बचाया. वो खतरे में था, उसे कॉमन बैरक में रखा गया था.'
अली गोनी संग रिलेशनशिप पर हो रही ट्रोलिंग पर भड़कीं Jasmin Bhasin, अरैंज मैरिज पर मारे ताने?
ड्रग्स केस में खुद फंसे थे एजाज
बता दें कि एजाज खान को भी ड्रग्स केस में ही पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था. बीते साल ही एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला भी ड्रग्स केस में फंसी थीं. एजाज खान ने सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था. इस दौरान एजाज ने कई लोगों के साथ पंगे लिए और कई दफा सलमान खान ने उन्हें फटकार भी लगाई.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.