trendingNow12359155
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'मैं पायल और मुझे...', मुनव्वर फारूकी के सामने छलका कृतिका मलिक का दर्द, यूट्यूबर के दूसरी पत्नी ने कही ये बात

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कृतिका मलिक, मुनव्वर फारूकी से अपना दर्द बांटती नजर आएंगीं. मुनव्वर से कृतिका मलिक कहेंगी कि मैं पायल और मुझे कंपेयर नहीं कर सकती हूं. 

पायल मलिक और मुनव्वर फारुकी
पायल मलिक और मुनव्वर फारुकी
Prachi Tandon|Updated: Jul 29, 2024, 11:02 PM IST
Share

Bigg Boss OTT 3 Munawar Faruqui and Kritika Malik: 'बिग बॉस ओटीटी' के सीजन 3 के फाइनल में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में शो में हर दिन नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी की एंट्री भी देखने को मिली है. बिग बॉस के घर में आकर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) सभी कंटेस्टेंट्स से कुछ-कुछ बातें करते हैं. इसी दौरान मुनव्वर फारूकी, कृतिका मलिक (Kritika Malik) से पायल के बारे में सवाल करते हैं, जिसपर वह इमोशनल हो जाती हैं. 

मुनव्वर फारुकी के सामने छलका कृतिका मलिक का दर्द

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लाइव में देखने को मिला है कि मुनव्वर फारूकी बीबी हाऊस में एंट्री लेते हैं. जहां वह अपने अंदाज में कंटेस्टेंट्स से बात करते हैं और उन्हें रोस्ट भी करते हैं. बातचीत में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui Bigg Boss), कृतिका मलिक से उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में पूछते हैं. क्योंकि वह मीडिया के तीखे सवालों के बाद खूब रोने लगी थीं. तब मुनव्वर से कृतिका कहती हैं- 'अरमान से 7 पहले शादी करने से  पहले उन्होंने बहुत कुछ देखा है.' 

पायल मलिक का भी कृतिका ने किया जिक्र

कृतिका मलिक (Kritika Malik Bigg Boss) की बात सुनकर मुनव्वर पूछते हैं कि क्या उन्होंने पायल से ज्यादा फेस किया है. जिसपर कृतिका कहती हैं- 'पायल ने ज्यादा फेस किया है. पायक को 11 साल हो चुके हैं इनके साथ, मुझे 7 साल हुए हैं.  हां उसने ज्यादा फेस किया है पर मैं पायल और मुझे कंपेयर नहीं कर सकती.' कृतिका मलिक की बातें सुनकर मुनव्वर फारुकी उनकी सच्चाई के लिए तारीफ करते हैं.  

क्या बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं कृति सेनन? वायरल वेकेशन की फोटोज से उड़ी अफवाहें 

मीडिया सेशन के बाद फूट-फूटकर रोई थीं कृतिका!

कृतिका (Kritika Malik-Armaan Malik) आगे मुनव्वर से कहती हैं कि मीडिया के सवालों का उनपर बहुत असर हुआ था, वह अपनी फैमिली के बारे में जानना चाहती थीं. कृतिका आगे कहती हैं- 'वो बातें मुझे खाए जा रही हैं,  मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं बस बाहर जाऊं और मेरी फैमिली से मिलूं. तो कल मेरी तबीयत खराब हो गई थी ये सोच-सोच के.' कृतिका अपनी बात पूरी करते हुए कहती हैं- 'जो टाइम मैंने फेस किया है, डेढ़ साल. मैंने, पायल ने अरमान जी ने, जो टाइम फेस किया है ना, मैं नहीं चाहती की वो टाइम दोबारा आए टूट जाऊंगी मैं.' 

Salman Khan की फैमिली का ये शख्स है बॉलीवुड डेब्यू को तैयार! भाईजान ने शेयर किया 'पार्टी सॉन्ग' का टीजर 

Read More
{}{}