trendingNow12693205
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'स्त्री' की मिस्ट्री गर्ल का नाम लीक? श्रद्धा कपूर के किरदार से उठा पर्दा, फिल्म की स्क्रिप्ट वायरल

Stree 3: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'स्त्री' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग को फैंस ने काफी सराहा है. साल 2018 में फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. अब तक इसके दो पार्ट आ चुके हैं, लेकिन मिस्ट्री गर्ल का नाम किसी को नहीं पता है. 

Stree 3
Stree 3
Kajol Gupta |Updated: Mar 25, 2025, 10:14 AM IST
Share

Stree 3: बॉलीवुड की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' को फैंस ने काफी प्यार दिया है. इस फिल्म के अब तक 2 पार्ट आ चुके हैं, तीसरा भी आने की तैयारी में है. फिल्म में श्रद्धा कपूर के नाम पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. इसे जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. इस फिल्म को 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और पहले पार्ट ने दर्शकों को दिल के दर्जी विक्की के किरदार में राजकुमार राव से मिलवाया था, जो एक मिस्ट्री गर्ल से प्यार करता था. 

कौन है विक्की की मिस्ट्री गर्ल 
विक्की ने स्त्री के लिए मिलकर लड़ाई लड़ी, चंदेरी में शांति लेकर आए और दोस्त भी बन गए. फिर भी दर्शकों को पता तक नहीं चला कि श्रद्धा थी कौन. वहीं 6 साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'स्त्री 2' रिलीज किया गया, फैंस को लगा कि इस पार्ट में तो श्रद्धा का नाम आखिरकार सामने आ जाएगा. लेकिन इस पार्ट में भी फैंस को श्रद्धा का नाम नहीं पता चला. हालांकि अब इसका भी जवाब मिल सकता है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'स्त्री 3' की स्क्रिप्ट वायरल
दरअसल, रेडिट पोस्ट ने श्रद्धा के नाम का खुलासा कर दिया है. वायरल हो रही स्क्रिप्ट के मुताबिक, श्रद्धा गायत्री के नाम का किरदार निभा रही हैं. श्रद्धा के रहस्यमयी किरदार और राजकुमार के विक्की के बीच बातचीत लीक हो गई, जिसमें वह उसे बुरी ताकतों से लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती है. वहीं इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'फिल्म में श्रद्धा का नाम गायत्री नहीं बताया जाएगा. अगर कभी पता भी चलेगा.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'गायत्री स्त्री 1 में एक वेश्या का नाम भी था. अब मैं उलझन में हूं.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि 'गायत्री कोई अजीब नाम नहीं है.'  

Real name of shraddha kapoor in stree
byu/Comfortable-Box-9984 inBollyBlindsNGossip

हालांकि स्त्री 2 की सफलता के बाद, फिल्म के लेखक नीरेन भट्ट ने जूम से खास बातचीत के दौरान बताया कि श्रद्धा के किरदार को आगामी सीक्वल में गहराई से दिखाया जाएगा. उन्होंने बताया कि हम स्त्री की बेटी के रूप में श्रद्धा की कहानी को तलाशेंगे और इसलिए हम उसका नाम नहीं बताया. हम काफी आगे की योजना बना रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि हमारी फिल्मों के सभी किरदार, चाहे वह स्त्री हो या भेड़िया या फिर मुंज्या, हमें सभी बहुत प्रिय हैं. हम उनकी कहानी के बारे में विस्तार से सोच रहे हैं. मुझे नहीं पता कि वे कैसे, कब और किस फिल्म में आएंगे, लेकिन वे आएंगे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

हालांकि श्रद्धा का किरदार और नाम जानने के लिए हमें 'स्त्री 3' का इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या वाकई में श्रद्धा का नाम गायत्री है या नहीं. 

Read More
{}{}