trendingNow12830802
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

नितेश तिवारी की रामायण में 'कुंभकर्ण' का किरदार निभाएंगे बॉबी देओल? समाने आया नया अपडेट

Bobby Deol In Ramayan: फैंस को रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' का बेसब्री से है. इसी बीच खबर आ रही है कि इसमें बॉबी कुंभकर्ण का किरदार निभा रहे हैं. अब इसकी सच्चाई भी सामने आ गई है. आइए जानते हैं.  

नितेश तिवारी की रामायण में 'कुंभकर्ण' का किरदार निभाएंगे बॉबी देओल? समाने आया नया अपडेट
Swati Singh|Updated: Jul 08, 2025, 11:36 AM IST
Share

नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला प्रोमो जारी किया है. इसमें एक्टर रणबीर कपूर के साथ-साथ सुपरस्टार यश की झलक भी देखने को मिली है. बता दें कि इस बड़े प्रोजेक्ट में कई बड़े सितारे अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. प्रोमो वीडियो में वह राम के अवतार में काफी प्रभावशाली लग रहे हैं. वहीं, साई पल्लवी को माता सीता की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा.

फैंस दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. फिल्म में लक्ष्मण का रोल रवि दुबे निभा रहे हैं और सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. वहीं रकुल प्रीत सिंह 'शूर्पणखा' के रोल में हैं. काजल अग्रवाल 'मंदोदरी' और लारा दत्ता 'कैकई' की भूमिका निभाएंगी. अरुण गोविल ने इसमें राजा दशरथ बने हैं. 

बॉबी देओल  नहीं हैं रामायण का पार्ट 

रिपोर्ट्स आ रही थी कि बॉबी देओल फिल्म में कुंभकर्ण के रोल में नजर आ सकते हैं. इस बारे में सच सामने आया है. 'बॉलीवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. बताया जा रहा है कि ये रिपोर्ट गलत हैं. उनका नाम अचानक ही सामने आया है.'

फिल्म सिर्फ एक भाग में नहीं, बल्कि दो हिस्सों में रिलीज होगी. पहला भाग दिवाली 2026 में आएगा और दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर आएगा. 'रामायण' को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

835 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 

फिल्म में रावण का किरदार निभाने के साथ-साथ यश इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं. फिल्म करीब 835 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हुई है, जिससे यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सभी बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

Read More
{}{}